Samrat Choudhary on Rahul and Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई ठोस काम नहीं है, इसलिए वह केवल दिखावे की राजनीति कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि देश और बिहार की जनता भलीभांति जानती है कि गांधी परिवार ने लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए जनता को ठगने और देश को लूटने का काम किया है.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा ?
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हर कोई जानता है कि उनके परिवार ने 55 वर्षों तक देश और बिहार को लूटा है. चाहे वह कांग्रेस पार्टी का शासन रहा हो या लालू यादव का राज, भ्रष्टाचार और लूट ही इनकी पहचान रही है. पूरा देश इस बात से वाकिफ है कि गांधी परिवार ने इस देश को बर्बाद करने में अहम भूमिका निभाई.”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ महज एक राजनीतिक दिखावा है, जिसका कोई प्रभाव जनता पर नहीं पड़ने वाला है. सम्राट चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और जनता के शोषण का ठप्पा लगा हुआ है, तो जनता उन्हें कैसे समर्थन देगी?
Also read: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने नवादा में भरी हुंकार, बोले–एक बिहारी सब पर भारी
उपमुख्यमंत्री ने लगाए आरोप
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी जनता को गुमराह कर सत्ता में लौटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब जनता जाग चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और जनता किसी भी कीमत पर पुराने “लूट तंत्र” को वापस नहीं आने देगी.

