19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने नवादा में भरी हुंकार, बोले–एक बिहारी सब पर भारी

Voter Adhikar Yatra Nawada: कांग्रेस और RJD ने नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गरीब, दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों का मताधिकार छीनने का आरोप लगाया. राहुल ने मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश बताई, जबकि तेजस्वी ने इसे लोकतंत्र पर हमला कहा. इस यात्रा को विपक्षी एकजुटता का संदेश माना जा रहा है.

Nawada Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मंगलवार को नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक स्वर में आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के मताधिकार को छीन रहे हैं.

राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में सुनियोजित तरीके से मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया, “बिहार में लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में वोट दिया था, उनके नाम लिस्ट में थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है. चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है. नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपका वोट चुरा रहे हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी यही खेल हुआ है लेकिन हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बिहार का वोट चोरी नहीं होने देंगे.”

लोकतंत्र खोखला हो जाएगा: राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा मताधिकार है और यदि लोगों से वोट देने का अधिकार छीन लिया जाएगा तो लोकतंत्र खोखला हो जाएगा. उन्होंने भीड़ से अपील की कि वे इस साजिश के खिलाफ खड़े हों और अपने वोट की रक्षा करें.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और चुनाव आयोग पर और भी सख्त लहजे में हमला बोला. उन्होंने कहा, “ये भाजपा वाले चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीबों और युवाओं का वोट छीन रहे हैं. जिन लोगों ने पिछले चुनाव में मतदान किया था, उनमें से कई का नाम काट दिया गया है. जिनकी मौजूदगी गांव में सबको पता है, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह गरीबों के मताधिकार पर सीधा हमला है.”

एक बिहारी सब पर भारी: तेजस्वी यादव 

तेजस्वी ने नारेबाजी करते हुए कहा, “ये लोग सोचते हैं कि बिहार के लोगों को चुना लगा देंगे, लेकिन भूल गए कि हम बिहारी हैं और एक बिहारी सब पर भारी.” उनके इस बयान पर सभा स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने जमकर तालियां बजाईं. 

https://twitter.com/AHindinews/status/1957701202617254209

देश ने अन्य राज्यों में भी चलाई जाएगी यात्रा 

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दोनों नेताओं ने लोगों से संपर्क साधा और मतदाता सूची से नाम कटने पर विरोध दर्ज कराने की अपील की. कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी चलाई जाएगी ताकि आम लोगों को जागरूक किया जा सके.

महागठबंधन के एकजुटता का संदेश 

सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ और नारों से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा दिखा. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त मौजूदगी को महागठबंधन की एकजुटता का संदेश माना जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि इस यात्रा के जरिए विपक्षी दल भाजपा पर मताधिकार हनन का बड़ा राजनीतिक मुद्दा खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Also read: ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान हादसा, राहुल गांधी की गाड़ी ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर 

कठघरे में चुनाव आयोग 

बिहार की सियासत में हमेशा से मतदाता और चुनावी प्रक्रिया को लेकर बहस होती रही है लेकिन इस बार विपक्ष सीधे चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहा है, जो कि अब तक कम ही देखने को मिला था. आने वाले दिनों में यह मुद्दा बिहार के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़ा विमर्श खड़ा कर सकता है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel