Nawada Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ मंगलवार को नवादा में पहुंची, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग जुटे थे. इसी दौरान यात्रा की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गया जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी.
क्या है पूरा मामला ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्रा के दौरान काफिले की भीड़भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अचानक पुलिसकर्मी वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पुलिसकर्मी को वाहन से बाहर निकाला और तत्काल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की.
राहुल गांधी ने घायल पुलिसकर्मी का लिया हालचाल
हादसे की जानकारी मिलते ही राहुल गांधी खुद मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मी से बातचीत कर उसका हालचाल पूछा. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के जवान लोकतंत्र की इस यात्रा में सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं और उनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है.
Also read: INDIA गठबंधन का शो ऑफ स्ट्रेंथ: राहुल-तेजस्वी का भाजपा पर सीधा वार, बोले- SIR यानी चोरी का नया तरीका
खतरे से बाहर है घायल पुलिसकर्मी
कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों से होकर गुजर रही है. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं. यात्रा का उद्देश्य युवाओं, किसानों और आम जनता को उनके मतदान अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना है. बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं, जिससे कई जगहों पर भीड़ के कारण सुरक्षा बलों पर अतिरिक्त दबाव देखने को मिल रहा है. नवादा की इस घटना ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है.

