16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDIA गठबंधन का शो ऑफ स्ट्रेंथ: राहुल-तेजस्वी का भाजपा पर सीधा वार, बोले- SIR यानी चोरी का नया तरीका

Rahul-Tejashwi Yadav in Gaya: गया में कांग्रेस और राजद की ‘वोट अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और चुनावी धांधली का आरोप लगाया. तेजस्वी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई की गारंटी दी, जबकि राहुल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए SIR को “चोरी का नया तरीका” बताया. बड़ी संख्या में लोग जुटे.

Rahul-Tejashwi Yadav in Gaya in Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की साझा ‘वोट अधिकार यात्रा’ रविवार को गया पहुंची. इस दौरान विपक्ष के दोनों बड़े नेताओं राजद नेता और बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. दोनों नेताओं ने भाजपा पर लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां जनता के वोट देने के अधिकार को कमजोर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग हमारा वोट देने का अधिकार छीनना चाहते हैं. इन्हें सबक सिखाना होगा. मुख्यमंत्री तो अचेत अव्यवस्था में हो गए हैं. बीते 20 साल में इस सरकार ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और पलायन की राजधानी बना दिया है. लोग रोजगार की तलाश में घर छोड़ने को मजबूर हैं.”

तेजस्वी ने जनता से INDIA गठबंधन का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी, तब राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बेहतर पढ़ाई और नौकरी देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे. साथ ही किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और गरीबों के लिए सस्ती दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

इसी मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया. राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावों में धांधली कर रही है. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में इन्होंने वोट चोरी की. चोरी उनकी पकड़ी गई और फिर ये मुझसे हलफनामा मांगते हैं. मैं चुनाव आयोग से कहना चाहता हूं कि अब पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा.”

राहुल ने आगे कहा कि विपक्ष हर राज्य, हर लोकसभा क्षेत्र और हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की “चोरी” को उजागर करेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “जैसे मोदी जी बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करते रहते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग भी अब एक नया विशेष पैकेज लेकर आया है. इसका नाम है SIR—यानी चोरी का नया तरीका.”

Also read: राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में सांसद और विधायक के बॉडीगार्ड में नोक-झोंक 

बड़ी संख्या में जुटे लोग 

गया की इस सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. मंच से बार-बार यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी है. दोनों नेताओं ने जनता से अपील की कि वे मतदान के अधिकार की रक्षा के लिए सजग रहें और आगामी चुनावों में INDIA गठबंधन को मजबूत करें.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel