21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल की ‘वोट अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे RJD और वामपंथी दल के नेता, अखिलेश सिंह ने बताई ये बात 

Rahul Gandhi Vote Adhikar Yatra: 17 अगस्त से राहुल गांधी बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे, जो 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी. यह यात्रा 23 जिलों से गुजरेगी, जिसमें कांग्रेस, राजद और वामदलों के नेता शामिल होंगे. कांग्रेस का दावा है कि यह यात्रा वोट बचाने के लिए है, जबकि भाजपा ने इसे घुसपैठिया बचाओ यात्रा कहा.

Rahul Gandhi Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त से चुनावी राज्य बिहार में यात्रा की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा को ‘वोट अधिकार यात्रा’ नाम दिया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम शहर से इस यात्रा की शुरुआत होगी. वहीं, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी इस यात्रा में सहयोगी दल राजद और वामपंथी दलों के नेता भी शामिल होंगे.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ?  

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी और एक सितंबर को इसका समापन होगा. यह यात्रा वोट बचाने की यात्रा है. देश ने देखा है कि किस तरह भाजपा और चुनाव आयोग का नेक्सस काम कर रहा है, यह समझा जा सकता है. जिंदा व्यक्तियों को मृत बताकर वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया.

भाजपा के बयान पर किया पलटवार 

भाजपा के द्वारा इस यात्रा को बांग्लादेशी घुसपैठिया बचाओ यात्रा कहने पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा और क्या बोलेगी? उनकी और चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई है, तो उनको तो यही बोलना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानी और खून एक साथ नहीं बहने को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनको रोका है क्या? उन्होंने खुद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने सरेंडर किया. 

17 अगस्त से शुरू होगी यात्रा 

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त से रोहतास जिले के सासाराम शहर से ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत होगी. यह यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी. इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार में गठबंधन के सभी छह घटक दलों के नेता शामिल होंगे.

कहां-कहां होगी यात्रा ? 

रोहतास से शुरू होने के बाद राहुल गांधी की यह यात्रा 18 अगस्त को औरंगाबाद, 19 अगस्त को गयाजी और नवादा पहुंचेगी और 20 अगस्त को विश्राम होगा. अगले दिन 21 अगस्त को लखीसराय-शेखपुरा से यात्रा दोबारा शुरू होगी जो 22 अगस्त को मुंगेर और भागलपुर, 23 अगस्त को कटिहार और 24 अगस्त को पूर्णिया और अररिया पहुंचेगी. 

Also read: पश्चिम बंगाल में बिहार के 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

25 अगस्त को विश्राम

‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता 25 अगस्त को विश्राम लेंगे और 26 अगस्त को सुपौल से अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे. वे 27 अगस्त को दरभंगा और मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त को सीतामढ़ी और मोतिहारी, 29 अगस्त को बेतिया, गोपालगंज और सीवान, और 30 अगस्त को छपरा और आरा पहुंचेंगे. 31 अगस्त को विश्राम होगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel