13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल में बिहार के 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

Nitish Kumar on Bardhaman Accident: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान में NH-19 पर बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में बिहार के मोतिहारी जिले के 11 लोगों की मौत हो गई. CM नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने व शव घर पहुंचाने के निर्देश दिए.

Nitish Kumar on Accident in West Bengal: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दर्दनाक सड़क हादसे में प्रदेश के 11 लोगों की मौत की घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को शवों को घर तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान में NH-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है.

मुआवजे की घोषणा 

मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. 

Also read: पश्चिम बंगाल में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, बिहार के 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 30 घायल

मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. बताया जा रहा है कि मृतक सभी मोतिहारी जिले के रहने वाले थे. गंगा सागर में स्नान करके यात्री लौट रहे थे. बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी. यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में NH-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel