Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक सिर्फ NDA के दिग्गज नेता एग्रेसिव तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लेकिन छठ खत्म होते ही महागठबंधन के दिग्गज नेता भी बिहार के चुनावी रण में उतरने वाले हैं. सोमवार को जानकारी सामने आई कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 29 अक्टूबर को बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभा करेंगे.
बड़ा एलान कर सकते हैं दोनों नेता
सूत्रों के मुताबिक दोनों नेता 29 तारीख को महागठबंधन के बड़ा एलान कर सकते हैं. हालांकि महागठबंधन का घोषणा पत्र मंगलवार को जारी होगा. इस दौरान VIP के मुकेश सहनी और लेफ्ट के नेता दीपांकर भट्टाचार्य के भी मौजूद रहने की संभावना है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तेजस्वी को सीएम फेस घोषित कर चुका है महागठबंधन
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले पिछले दिनों राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटना आकर तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया. वहीं, VIP चीफ मुकेश सहनी को महागठबंधन ने अपना डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन कांग्रेस ने अपनी तरफ से किसी नेता को डिप्टी सीएम बनाने का एलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद अगर महागठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो कांग्रेस किसी दलित या मुस्लिम को अपना डिप्टी सीएम घोषित कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : ‘मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये जनता तय करेगी’, तेज प्रताप का भाई पर हमला

