ePaper

Bihar Chunav 2025 : 'मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये जनता तय करेगी', तेज प्रताप का भाई पर हमला

27 Oct, 2025 3:39 pm
विज्ञापन
Tej Pratap

Tej Pratap

Bihar Chunav 2025 : महुआ में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी के दावा करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता. जनता जिसे चाहती है वो ही मुख्यमंत्री बनता है.

विज्ञापन

Bihar Chunav 2025 : परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. रविवार को महुआ में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के सीएम बनने के दावे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा और कौन नहीं बनेगा, यह बिहार की जनता तय करेगी. 

जिसके पास पावर होगी वह मुख्यमंत्री बनेगा : तेज प्रताप 

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया और कहा, “जनता परेशान है. युवाओं को रोजगार चाहिए. यहां मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम कौन बनेगा, ये जनता पर निर्भर करता है. जिसके पास पावर होगी, जनशक्ति जिसे मिलेगी, वह मुख्यमंत्री बनेगा.” वहीं, तेजस्वी की घोषणाओं पर तेज प्रताप ने कहा, “घोषणाएं हर कोई करता है. जनता से वादा कर देना अलग है, लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद लोभ आ जाएगा. इसलिए जनता से वादा करें तो उन पर खरा उतरे.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां के विधायक ने सिर्फ जनता को ठगा: तेज प्रताप  

तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक कर्मभूमि महुआ में बाइक पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि महुआ में रोड नहीं बना है. स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. यहां के विधायक ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया. मैंने वादा किया था कि मैं यहां मेडिकल कॉलेज बनाउंगा और मैंने  उसे पूरा किया. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025: 6 जिलों में BJP, 1 में JDU ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार, हर जिले में RJD के प्रत्याशी

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें