Bihar Chunav 2025 : परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. रविवार को महुआ में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के सीएम बनने के दावे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा और कौन नहीं बनेगा, यह बिहार की जनता तय करेगी.
जिसके पास पावर होगी वह मुख्यमंत्री बनेगा : तेज प्रताप
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया और कहा, “जनता परेशान है. युवाओं को रोजगार चाहिए. यहां मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम कौन बनेगा, ये जनता पर निर्भर करता है. जिसके पास पावर होगी, जनशक्ति जिसे मिलेगी, वह मुख्यमंत्री बनेगा.” वहीं, तेजस्वी की घोषणाओं पर तेज प्रताप ने कहा, “घोषणाएं हर कोई करता है. जनता से वादा कर देना अलग है, लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद लोभ आ जाएगा. इसलिए जनता से वादा करें तो उन पर खरा उतरे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यहां के विधायक ने सिर्फ जनता को ठगा: तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक कर्मभूमि महुआ में बाइक पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि महुआ में रोड नहीं बना है. स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. यहां के विधायक ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया. मैंने वादा किया था कि मैं यहां मेडिकल कॉलेज बनाउंगा और मैंने उसे पूरा किया.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025: 6 जिलों में BJP, 1 में JDU ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार, हर जिले में RJD के प्रत्याशी

