ePaper

Bihar Chunav 2025: 6 जिलों में BJP, 1 में JDU ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार, हर जिले में RJD के प्रत्याशी

26 Oct, 2025 9:16 pm
विज्ञापन
File Photo

File Photo

Bihar Chunav 2025: छह जिलों में भाजपा और अरवल से जदयू का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. मधेपुरा, खगड़िया, शेखपुरा, शिवहर, जहानाबाद और रोहतास में भाजपा ने एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. वहीं, 10 जिलों में कांग्रेस से कोई उम्मीदवार नहीं है. चिराग की लोजपा भी 20 और मुकेश की वीआइपी नौ जिलों में ही सिमट गई है.

विज्ञापन

Bihar Chunav 2025, पटना, मनोज कुमार : बिहार में सियासी अखाड़ा सज गया है. सभी दलों के लड़ाके मैदान में आ गये हैं. इन सभी कवायदों के बीच छह जिलों में भाजपा, एक जिले में जदयू का कोई भी प्रत्याशी चुनावी समर में नहीं हैं. पहले से स्थापित दलों में सिर्फ राजद के ही उम्मीदवार हर जिले में हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी भी 10 जिलों में नहीं हैं. वीआइपी के उम्मीदवार नौ जिलों से ही चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि भाकपा माले के उम्मीदवार 13 जिलों में ही ताल ठोक रहे हैं. जन सुराज ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया है.

अरवल, बक्सर, कटिहार, शिवहर, लखीसराय में राजद से एक-एक प्रत्याशी

चार जिलों अरवल, बक्सर, कटिहार, शेखपुरा, शिवहर और लखीसराय में जिले में राजद से एक-एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. बांका, जहानाबाद, खगड़िया, किशनगंज, मुंगेर, सहरसा और पश्चिम चंपारण से राजद के दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं.

इन जिलों में BJP और JDU ने नहीं उतारा प्रत्याशी 

छह जिलों में भाजपा व अरवल से जदयू का कोई प्रत्याशी नहीं मधेपुरा, खगड़िया, शेखपुरा, शिवहर, जहानाबाद और रोहतास में भाजपा से एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है. सहरसा, लखीसराय, नालंदा, बक्सर, जमुई में भाजपा के एक-एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि अरवल से जदयू का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है. एनडीए में समझौते में कई जिलों में सीटें नहीं मिलीं. कई जगहों पर पुराने रिकॉर्ड और गठबंधन के सामाजिक आधार को देखते हुए उम्मीदवार उतारे गए हैं.

इन 28 जिलों में ही कांग्रेस के उम्मीदवार

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज , कटिहार, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, वैशाली समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, बक्सर से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव में हैं. रोहतास औरंगाबाद, गया, नवादा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल और जमुई जिले में भी कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस को 61 सीटें ही समझौते में मिली हैं. इस कारण भी उनके प्रत्याशी सभी जिलों से नहीं आ सके हैं.

12 से बढ़कर अब 13 जिलों में माले के प्रत्याशी

बीते विधानसभा चुनाव में भाकपा माले के प्रत्याशी 12 जिलों से ही चुनाव लड़े थे. इस बार माले 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गोपालगंज, सीवान, समस्तीपुर, पटना, आरा, बक्सर, पश्चिम चंपारण, सुपौल, कटिहार, रोहतास, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले में माले के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नालंदा जिले में माले को एक नयी सीट मिली है.

20 जिलों में लोजपा आर व नौ जिलों में वीआइपी के उम्मीदवार

लोजपा आर को एनडीए गठबंधन में 29 सीटें मिली हैं. उनके एक प्रत्याशी का मढ़ौरा से नामांकन रद्द हो गया है. लोजपा आर के अब 28 प्रत्याशी गया, नवादा, मुजफ्फरपुर, पटना, किशनगंज, वैशाली, रोहतास, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, सहरसा, सीवान, सारण, बेगूसराय जिले से चुनाव लड़ रहे हैं. खगड़िया, भागलपुर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, औरंगाबाद और सीतामढ़ी से भी लोजपा आर के प्रत्याशी हैं. मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी के उम्मीदवार दरभंगा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, कैमूर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, कटिहार भागलपुर जिले से चुनावी मैदान में हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रालोमो पांच व हम तीनों जिलों में सिमटी

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को छह सीटें दी गई है. सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और रोहतास जिले से उम्मीदवार हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हम को छह सीटें मिली हैं. हम ने गया, जहानाबाद और औरंगाबाद जिले से अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे बाहुबली आनंद मोहन, विरोध में लगने लगे मुर्दाबाद के नारे

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें