Voter Adhikar Yatra in Motihari: आतंकी अलर्ट के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा और कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया. सीतामढ़ी में कैंप से निकलने के बाद वे सीधे जानकी मंदिर पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल बिना रुके सीधे मंदिर दर्शन के लिए गए. तय कार्यक्रम के अनुसार मंदिर दर्शन के बाद उनका रोड शो होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे रद्द कर दिया गया.
बंद गाड़ी में की लोगों से मुलाकात
राहुल गांधी अब खुले गाड़ी की जगह पूरी तरह बंद गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं. शनिवार को वे तय समय से एक घंटा पहले, सुबह 11 बजे ही मोतिहारी के ढाका पहुंचे. यहां रास्ते में उन्होंने गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन किया और समर्थकों से मुलाकात की. पहुंचने के बाद वे सिटी होटल में ठहरे और शाम चार बजे यात्रा की शुरुआत आजाद चौक से करेंगे.
केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना
यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी ने सीतामढ़ी के रीगा चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ‘वोटर अधिकार यात्रा; नहीं है, बल्कि यह जनता के अधिकारों की लड़ाई की यात्रा है. राहुल ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और जनता से लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भी बदलते कार्यक्रम के बावजूद जगह-जगह उनका स्वागत किया.

