10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी अलर्ट के बीच राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव, बंद गाड़ी से की लोगों से मुलाकात

Voter Adhikar Yatra in Bihar: आतंकी अलर्ट के चलते राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में सुरक्षा बढ़ा दी गई और कार्यक्रम में बदलाव किया गया. रोड शो रद्द कर वे बंद गाड़ी से मोतिहारी पहुंचे और रास्ते में लोगों से मुलाकात की. सीतामढ़ी में जनसभा कर उन्होंने कहा कि यह जनता के अधिकारों की लड़ाई की यात्रा है और सरकार पर निशाना साधा.

Voter Adhikar Yatra in Motihari: आतंकी अलर्ट के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा और कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया. सीतामढ़ी में कैंप से निकलने के बाद वे सीधे जानकी मंदिर पहुंचे. यहां उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे, लेकिन राहुल बिना रुके सीधे मंदिर दर्शन के लिए गए. तय कार्यक्रम के अनुसार मंदिर दर्शन के बाद उनका रोड शो होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे रद्द कर दिया गया.

बंद गाड़ी में की लोगों से मुलाकात

राहुल गांधी अब खुले गाड़ी की जगह पूरी तरह बंद गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं. शनिवार को वे तय समय से एक घंटा पहले, सुबह 11 बजे ही मोतिहारी के ढाका पहुंचे. यहां रास्ते में उन्होंने गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन किया और समर्थकों से मुलाकात की. पहुंचने के बाद वे सिटी होटल में ठहरे और शाम चार बजे यात्रा की शुरुआत आजाद चौक से करेंगे.

Also read: बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 3 आतंकी, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया हाई अलर्ट, इन जिलों में बढ़ी चौकसी

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना 

यात्रा के 12वें दिन राहुल गांधी ने सीतामढ़ी के रीगा चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ‘वोटर अधिकार यात्रा; नहीं है, बल्कि यह जनता के अधिकारों की लड़ाई की यात्रा है. राहुल ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और जनता से लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी की यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भी बदलते कार्यक्रम के बावजूद जगह-जगह उनका स्वागत किया.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel