11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नेपाल के रास्ते घुसे 3 आतंकी, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया हाई अलर्ट, इन जिलों में बढ़ी चौकसी

Bihar News: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के घुसने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूरे बिहार में पुलिस मुख्यालय की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया. जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं.

Bihar News: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के घुसने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से चौकसी बरतने का आदेश जारी किया गया. बिहार में घुसे तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं. बिहार में सभी सार्वजनिक जगहों या फिर भीड़भाड़ वाले जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

तीन आतंकियों की खबर से हड़कंप

बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी है. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में उन्होंने पूजा की. इस बीच तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी में पहला हसनैन अली है, जो रावलपिंडी (पाकिस्तान) का निवासी है. दूसरा आदिल हुसैन, जो उमरकोट (पाकिस्तान) का निवासी है, जबकि तीसरा आतंकी मोहम्मद उस्मान है, जो बहावलपुर (पाकिस्तान) का निवासी बताया जा रहा है.

इन जिलों में बढ़ी निगरानी

दरअसल, बिहार की नेपाल से सटी सीमा बेहद संवेदनशील मानी जाती है. ऐसे में आतंकी गतिविधियों का इस्तेमाल कई बार किया गया. हालांकि, तीन आतंकियों की खबर मिलने के बाद बॉर्डर इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया और नेपाल की सीमा से सटे कुछ जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में निगरानी बढ़ा दी गई है. एसएसबी के जवान पैनी नजर बनाए हुए हैं.

सार्वजनिक जगहों पर बढ़ी चौकसी

इसके अलावा सार्वजनिक जगहों जैसे कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.

Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में अब जमीन माफियाओं की आएगी शामत! फर्जी दस्तावेज मिलने पर होगा ये एक्शन…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel