Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार से निकला नया नारा “वोट चोर गद्दी छोड़” अब पूरे देश में गूंज रहा है और जनता इसे हाथोंहाथ ले रही है. राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “ये नारा केवल बिहार या भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि चीन और अमेरिका तक पहुंच चुका है. लोग अब भाजपा की नीतियों और जनादेश चोरी करने की राजनीति को समझ चुके हैं.”
जनता से की साथ देने की अपील
राहुल गांधी ने भाजपा पर लोकतंत्र और जनाधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट की चोरी सिर्फ सत्ता पर कब्जा करने का तरीका नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की भी चोरी है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस लड़ाई में खुलकर साथ दें, ताकि देश को ‘वोट चोरों’ से मुक्ति दिलाई जा सके.
#WATCH | पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में एक नया नारा चला है 'वोट चोर गद्दी छोड़' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है…"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा, "चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी… pic.twitter.com/mdqNuAV2Tk
तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?
इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुकी है. “पूरा पटना आज इस यात्रा का साक्षी है. आम आवाम पूरी तरह जाग चुकी है. अब जनता इन बेइमानों को सत्ता से बेदखल करेगी और लोकतंत्र की हत्या करने वालों को करारा जवाब देगी.”
#WATCH | पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ये पूरी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रही है। पूरा पटना भर चुका है… आम आवाम जाग चुकी है जो अब इन बेइमानों को गद्दी से और सत्ता से हटाएगी। जो लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं। उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।" pic.twitter.com/z56pKvEVjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
पटना में दिखा बड़ा जनसमूह
सभा में भारी जनसमूह की मौजूदगी से महागठबंधन के नेताओं का उत्साह भी साफ झलक रहा था. दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार से उठी यह आवाज अब पूरे देश की आवाज बन चुकी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया कि जनता लोकतंत्र और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएगी. यह जनसभा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन का हिस्सा थी, जिसमें कांग्रेस और राजद नेताओं ने BJP पर चुनावी धांधली और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप दोहराया.

