21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन, राहुल गांधी बोले- वोट चोरी का मतलब अधिकार और लोकतंत्र की चोरी

Voter Adhikar Yatra: पटना में INDIA गठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का समापन हुआ. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा व चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि वोट चोरी का मतलब अधिकार, आरक्षण और रोजगार की चोरी है. उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र बचाने का आह्वान किया और भरोसा जताया कि जनता 2025 में भाजपा को जवाब देगी.

Voter Adhikar Yatra: INDIA गठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ रविवार को अपने अंतिम चरण में पटना पहुंची. इस यात्रा में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. भारी जनसमूह की मौजूदगी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षी गठबंधन से चुनाव ‘चोरी’ किए जा रहे हैं और इस चोरी के जरिये युवाओं के अधिकार, आरक्षण, रोजगार और लोकतंत्र पर हमला हो रहा है.

कैसे गए भाजपा के खाते में वोट ? 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस, NCP और शिवसेना से चुनाव छीना गया. लोकसभा चुनाव के बाद तकरीबन एक करोड़ नए मतदाता मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं. हमारे गठबंधन को लोकसभा और विधानसभा में लगभग बराबर वोट मिले लेकिन सारे नए वोट भाजपा के खाते में कैसे चले गए? इसका मतलब साफ है कि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की.”

राहुल गांधी का बड़ा बयान 

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को समझना होगा कि वोट चोरी सिर्फ चुनाव की गड़बड़ी नहीं है, बल्कि यह उनके भविष्य से जुड़ा सवाल है. वोट चोरी का मतलब है आपके अधिकारों की चोरी, आपके आरक्षण की चोरी, आपके रोजगार और शिक्षा के अवसरों की चोरी. अगर यह जारी रहा तो आपका राशन कार्ड, आपकी जमीन तक छीनकर अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को दे दी जाएगी.

भाजपा पर साधा निशाना 

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में संविधान और महात्मा गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,“जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही ताकतें आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के बनाए संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे. यह संविधान ही हमारे लोकतंत्र, हमारे अधिकारों और समानता की गारंटी है.”

जनता करेगी भाजपा का अंत: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान उन्हें पूरे बिहार और देशभर से अपार समर्थन मिला है. लोगों ने खुलकर भाजपा की कथित नीतियों और वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा, “हमारे इस आंदोलन को जनता ने हाथोंहाथ लिया है. यही जनता भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी साजिशों का अंत करेगी.”

Also read: सीवान में राजद-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, वोट चोरी के खिलाफ गरजे राहुल गांधी

करारा जवाब देगी जनता: राहुल गांधी 

‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के पटना पहुंचने पर पूरे शहर में माहौल चुनावी रंग में बदल गया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक रैली में शामिल हुए. जगह-जगह लोगों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का स्वागत किया. यात्रा के समापन अवसर पर विपक्षी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने की हर साजिश का डटकर मुकाबला करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार समेत पूरे देश की जनता बदलाव के लिए तैयार है और 2025 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को जनता करारा जवाब देगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel