Voter Adhikar Yatra in Siwan: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 13वें दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ सीवान में रोड शो किया. इस दौरान भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने क्या कहा ?
राहुल गांधी ने अपने भाषण में सीधे आरोप लगाया कि “नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं वोट चुराकर. हमने तय कर लिया है कि बिहार में इन्हें एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी जनसभाएं लगातार शाम को आयोजित हो रही हैं और सरकार के दबाव में प्रशासन बिजली काट देता है. आप देख रहे हैं, यहां की लाइट्स बंद कर दी गईं, ताकि हमारी आवाज़ जनता तक न पहुंचे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.”
v#WATCH | Siwan, Bihar | At 'Voter Adhikar Yatra', Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Narendra Modi wins elections by stealing votes. We have declared to him that we will not let him steal even a single vote in Bihar… As you can see, we have been holding our… pic.twitter.com/rYjYlvGTrk
— ANI (@ANI) August 29, 2025
वोट गरीबों का हक: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने अपने संबोधन में मतदान अधिकार को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि अमीर से अमीर उद्योगपति अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी का वोट भी उतना ही है जितना देश के सबसे गरीब बच्चे का. राहुल गांधी ने कहा, “वोट गरीबों का हक है, यह पिछड़ों, दलितों और वंचितों का अधिकार है. इसी वोट से लोकतंत्र जिंदा है.”
#WATCH | Siwan, Bihar | At 'Voter Adhikar Yatra', Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "People like Anil Ambani or Mukesh Ambani have the same voting rights as the poorest children of India. Voting is the right of the poor, the backwards, the Dalits…" pic.twitter.com/y6HVhrjC1T
— ANI (@ANI) August 29, 2025
राहुल ने उद्योगपतियों पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपतियों पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदीजी अंबानी और अडानी के साथ मिलकर पहले आपका वोट लेते हैं, फिर आपका राशन कार्ड छीनते हैं और अंत में आपकी जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. यह ‘वोट चोरी’ संविधान पर हमला है. बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए हम किसी भी कीमत पर लड़ेंगे.”
#WATCH | Siwan, Bihar | At 'Voter Adhikar Yatra', Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "PM Modi, who is in cahoots with Ambani and Adani, will first take your vote, then your ration card, and then your land… 'Vote Chori' is an attack on the Constitution of Ambedkar.… pic.twitter.com/lMJiXnaLsv
— ANI (@ANI) August 29, 2025
महादेवपुरा की चोरी के घटना का किया जिक्र
राहुल गांधी ने अपने भाषण में ‘महादेवपुरा की चोरी’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब तक वहां की गड़बड़ी को उजागर किया गया है और आने वाले दिनों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की अन्य राज्यों में की गई चोरी को भी जनता के सामने लाया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, “हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक हर जगह इनकी चोरी का पर्दाफाश करेंगे. पूरे देश को बताएंगे कि ये सरकार कैसे गरीबों का हक छीन रही है.”
#WATCH | Siwan, Bihar | At 'Voter Adhikar Yatra', Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We have exposed the theft in Mahadevapura till now. In the coming time, we will expose such thefts in the rest of the country. Haryana, Maharashtra, Karnataka, in all these places,… pic.twitter.com/co6C72s1rg
— ANI (@ANI) August 29, 2025
तेजस्वी ने भी NDA पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे और उन्होंने भी NDA सरकार पर निशाना साधा. रोड शो में उमड़े समर्थकों ने जगह-जगह कांग्रेस और राजद नेताओं का स्वागत किया. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ महागठबंधन का एक बड़ा राजनीतिक अभियान बनकर उभर रहा है. इसका मकसद जनता को यह संदेश देना है कि उनके मताधिकार पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी. राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को समझें और किसी भी कीमत पर इसे बेकार न जाने दें.
Also read: सीवान में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रोड शो, वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन उमड़ा जनसैलाब
गरीब बनाम अमीर की लड़ाई: राहुल गांधी
सीवान की इस सभा ने साफ कर दिया कि महागठबंधन बिहार में भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सीधी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुका है. राहुल गांधी ने सभा के अंत में कहा,“यह लड़ाई गरीब बनाम अमीर की नहीं, यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र बचाने की है. बिहार इसका नेतृत्व करेगा.”

