Voter Adhikar Yatra: बिहार के मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी की “वोट चोरी” की सच्चाई अब देश के सामने आ चुकी है और यही वजह है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार कहते हैं कि भाजपा सरकार 40 से 50 साल चलेगी.
”बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर मतदाता सूची से नाम काटते हैं”
राहुल ने सवाल उठाया- “जनता क्या करेगी, ये जनता ही जानती है. फिर अमित शाह को कैसे मालूम कि बीजेपी सरकार 40-50 साल चलेगी? ऐसा बयान तभी संभव है जब वोट चोरी हो रही हो.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर मतदाता सूची से नाम काटते हैं. राहुल का दावा है कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 65 लाख नाम काटे गए, लेकिन भाजपा ने इस पर एक भी शिकायत नहीं की, क्योंकि पूरी प्रक्रिया उनकी सहमति से हुई.
”कर्नाटक में हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा”
सभा में राहुल ने कहा- “ये चोरी नई नहीं है. पहले गुजरात में हुई, फिर 2014 के बाद पूरे देश में लागू हुई. चुनाव आयोग की मदद से बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश का चुनाव चुराया. कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा.”
राहुल ने कहा- बिहार से हमारी आवाज पूरे देश तक जाएगी
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर आरोप नहीं लगाए थे क्योंकि उनके पास ठोस सबूत नहीं थे. लेकिन अब, उनके अनुसार, “वोट चोरी की सच्चाई दस्तावेजों और घटनाओं के जरिए सामने है.” राहुल ने बिहार की जनता से आह्वान करते हुए कहा- “इस बार हम वोट चोरी नहीं होने देंगे. बिहार से हमारी आवाज पूरे देश तक जाएगी. लोकतंत्र बचाने की लड़ाई यहीं से शुरू होगी.”

