21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरघाटी चौपाल में फूटा लोगों का आक्रोश! जिला बनाने से लेकर भ्रष्टाचार, शिक्षा और रोजगार पर नेताओं से सीधी भिड़ंत

Sherghati Vidhan Sabha Chaupal: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल में शेरघाटी को जिला बनाने की मांग जोरदार रही. लोगों ने अवैध बालू खनन, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली, रोजगार, सड़क जाम, रिंग रोड और रेलवे लाइन जैसी समस्याएं उठायीं. सत्ता और विपक्ष दोनों पक्षों ने जिला बनाने और विकास कार्यों का वादा किया, जबकि जनप्रतिनिधियों के बीच कई मुद्दों पर बहस भी हुई.

Sherghati Prabhat Khabar Election Express Chaupal: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल में क्षेत्र के लोगों ने शेरघाटी को जिला बनाने की पुरानी मांग को जोर-शोर से उठाया. इस मांग का समर्थन सत्ता पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने भी किया. हालांकि, सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद शेरघाटी को जिला बनाने की दिशा में ठोस पहल की जायेगी. 

अवैध बालू खनन का उठा मुद्दा 

चौपाल में लोगों ने शेरघाटी की नदियों से हो रहे अवैध बालू खनन और उसके कारण बने गड्ढों में बच्चों की डूबकर मौत की घटनाओं पर चिंता जतायी. शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे. लोगों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी है. युवाओं के पलायन को रोकने के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग की. लोगों ने शेरघाटी-चेरकी रोड की बदहाल स्थिति और बड़े वाहनों के दबाव का मुद्दा उठाया. सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत की आवश्यकता बतायी. 

Also read: रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, बोले- तेजस्वी यादव की इतनी हिम्मत तक नहीं है

जाम से लोग हलकान 

शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गयी. रिंग रोड का निर्माण तेजी से पूरा करने की अपील की गयी. साथ ही, रेलवे लाइन बिछाने और शेरघाटी को इससे जोड़ने की उम्मीद जतायी गयी. शेरघाटी ट्रामा सेंटर को सक्रिय करने, किसानों के लिए खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने की मांग भी उठी. इस दौरान सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस भी हुई.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel