Bihar Politics on Congress Kerala Social Media Post: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने केरल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किए गए उस विवादित पोस्ट की कड़ी आलोचना की, जिसमें ‘बी फॉर बीड़ी, बी फॉर बिहार’ लिखा गया था. हालांकि बाद में वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया, लेकिन इसके बाद राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया.
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा सवाल ?
पटना साहिब भाजपा लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार का अपमान कर कांग्रेस ने अपनी सोच को उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा, “बिहार की तुलना आप बीड़ी से करेंगे? आप कितना गिरेंगे? यह सीधा बिहार और बिहारियों की अस्मिता पर प्रहार है.” भाजपा नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में भी पहले अभद्र टिप्पणी की गई थी और अब तक कांग्रेस ने उस पर माफी नहीं मांगी है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर वह इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी आप क्या कर रहे हैं? आपकी पार्टी बार-बार देश और समाज को अपमानित करने वाले बयान क्यों देती है?”
तेजस्वी पर साधा निशाना
रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के विपक्षी दलों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव में इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वे कांग्रेस के इस बयान की निंदा करें. तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक साझेदारी बचाने में व्यस्त हैं, लेकिन बिहार की जनता इसका जवाब जरूर देगी.
सम्मान से कोई समझौता नहीं: रविशंकर प्रसाद
भाजपा नेता ने साफ किया कि बिहार और बिहारियों के सम्मान पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. वहीं, इस विवादित ट्वीट ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है.

