10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार’ कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट से चढ़ गया सियासी पारा, भाजपा-जदयू नेताओं का जोरदार प्रहार 

Bihar Political News: केरल कांग्रेस के ‘बी फॉर बीड़ी, बी फॉर बिहारी’ वाले ट्वीट ने बिहार की राजनीति में तूफान मचा दिया है. मंत्री अशोक चौधरी और मंगल पांडेय ने इसे बिहारियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला और माफी की मांग की. विवादित ट्वीट डिलीट हो चुका है, लेकिन इसका असर चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है.

Bihar Politics on Kerala Congress Social Media Post: केरल कांग्रेस की ओर से किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर बिहार की सियासत में नया बवाल खड़ा हो गया है. इस ट्वीट में ‘बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहारी’ का उल्लेख किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. हालांकि ट्वीट हटाए जाने के बावजूद इसे लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है और इसे बिहार की अस्मिता पर चोट बताया है.

अशोक चौधरी ने क्या कहा ? 

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस की इस हरकत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि यह ट्वीट इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस पार्टी के मन में बिहार और बिहारियों के प्रति कितनी घृणा और ईर्ष्या की भावना है. चौधरी ने कहा, “कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उनके मन में बिहार जैसे इतने बड़े राज्य के लोगों के प्रति इस तरह की सोच होना बेहद निंदनीय है. बीड़ी में GST घटा दिया गया तो कांग्रेस ने ‘बी से बिहारी और बी से बीड़ी’ कह दिया, इससे साफ पता चलता है कि उनके मन में बिहारी समाज के प्रति कितनी संकीर्ण मानसिकता है.’’

आने वाले पांच सालों में सबसे आगे होगा बिहार: अशोक चौधरी 

चौधरी ने आगे कहा कि बिहार आजादी के आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक में हमेशा अग्रणी रहा है. बावजूद इसके, आज अगर कोई पार्टी बिहार को पिछड़ा बताकर अपमानित करने की कोशिश करती है, तो यह दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने दावा किया कि बिहार ने पिछली कई बाधाओं के बावजूद लगातार प्रगति की है और आने वाले पांच सालों में राज्य विकास के नए आयाम गढ़ेगा. हम पीछे रह गए हैं, यह स्वीकार करते हैं, लेकिन अब आने वाले वर्षों में बिहार किसी भी राज्य से पीछे नहीं रहेगा. 

Bihar के साथ भेदभाव करती है कांग्रेस: मंगल पांडे 

वहीं, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने भी कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केरल से लेकर देशभर में बिहारियों का अपमान करती रही है. पांडेय ने कहा, “इस तरह का ट्वीट जब कांग्रेस पार्टी करती है, तो यह बिहार के करोड़ों लोगों का अपमान है. जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में रही है, वहां हमेशा बिहारियों के साथ भेदभाव और अपमान हुआ है.’’

कांग्रेस को मंगनी चाहिए माफी: मंगल पांडे

उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की नजर में बिहारी समाज हमेशा मजाक और तिरस्कार का पात्र रहा है, जो बेहद शर्मनाक है. पांडेय ने कहा, “बिहार के लोग अपनी मेहनत और लगन से पूरी दुनिया में नाम कमा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह ट्वीट उनकी मेहनत और अस्मिता का अपमान है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए.’’

क्या है पूरा मामला ? 

हाल ही में जीएसटी में बदलाव के बाद केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा गया था “बी फॉर बीड़ी और बी फॉर बिहारी.” इस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और कांग्रेस को सोशल मीडिया पर घेर लिया. बढ़ते विवाद को देखते हुए ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक यह मुद्दा बिहार की राजनीति में गरम हो चुका था.

Also read: सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा, 10 सितंबर से शुरू होगी यात्रा 

चुनाव में बदल सकता है समीकरण 

बिहारियों के आत्मसम्मान से जुड़े इस मामले का असर केवल कांग्रेस की छवि पर ही नहीं बल्कि आगामी चुनावी समीकरणों पर भी पड़ सकता है. विपक्षी दल इस ट्वीट को कांग्रेस की ‘बिहारी विरोधी मानसिकता’ बताकर जनता के बीच मुद्दा बनाने में जुट गए हैं. कुल मिलाकर, कांग्रेस का यह ट्वीट अब सिर्फ सोशल मीडिया का मामला नहीं रह गया है, बल्कि बिहार की सियासत में गरमाया हुआ मुद्दा बन चुका है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस पर आधिकारिक तौर पर सफाई देती है या चुप्पी साधे रहती है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel