13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 : क्यूआर कोड दिखा चंदा मांग रही पवन सिंह की पत्नी ज्योति, काराकट से लड़ रही हैं चुनाव

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं. इसमें वह क्यूआर कोड लिए नजर आ रही हैं और उससे अपने लिए चंदा मांग रही हैं.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में अपने चुनावी खर्चे के लिए भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह क्यूआर कोड की मदद से अपने लिए चंदा मांग रही हैं. ज्योति निर्दलीय रोहतास के काराकट सीट से मैदान में हैं. यह सीट रोहतास जिले में आती है और दूसरे चरण के तहत यहां 11 नवंबर को वोटिंग होनी है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया है पोस्ट 

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें वह यूपीआई क्यूआर कोड लिए नजर आ रही हैं. इसमें वह लिखती हैं, “राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा. मैं तो एक तुक्ष महिला हूं जो विभिन्न दंशो को झेल करके भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं. कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू, मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखता है. लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं.” 

मुझे मिल रहा अपार जन समर्थन : ज्योति 

मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है, चुनाव के इस मुहिम को और मजबूत करने में कृपया मेरी मदद करें और जो भी हो सके नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें. मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाएं आपके द्वार खड़ी होकर के इसलिए बोल पा रही हूं क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं. पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं. आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पवन सिंह और ज्योति के बीच चल रहा विवाद 

बता दें कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और ज्योति सिंह की पर्सनल लाइफ सही नहीं चल रही है. कपल ने तलाक की अर्जी लगा रखी है. पिछले दिनों यह मामला उस वक्त और लाइम लाइट में आया जब ज्योति ने पवन सिंह के परिवार पर आरोप लगाया था कि पवन के घरवाले उन्हें पवन सिंह से नहीं मिलने दे रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं”, सीतामढ़ी में पुराने अंदाज में दिखे CM योगी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel