16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 : “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं”, सीतामढ़ी में पुराने अंदाज में दिखे CM योगी

Bihar Election 2025 : सीतामढ़ी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर दिए, उस बिहार को राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर आज सुबह से वोटिंग हो रही है.  वहीं, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सत्तारुढ़ NDA ने प्रचार में अपना सब कुछ झोंक दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब पहचान के संकट से निकलकर, विकास का विकल्प चुन रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और जानकी पर सवाल उठाए उनको सबक सिखाना है, क्योंकि जो राम का नहीं है, वह हमारे किसी काम का नहीं है.

नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया : सीएम योगी  

सीतामढ़ी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर दिए, उस बिहार को राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और अराजकता में झोंक दिया था. बिहार के नौजवानों ने अपनी मेधा से दुनिया में नाम कमाया, लेकिन कांग्रेस-राजद ने उसी बिहार की पहचान धूमिल की. अब बिहार की जनता ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वे कहते थे राम हुए ही नहीं : CM योगी 

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का विरोध किया था. उन्होंने कहा, “वे कहते थे राम हुए ही नहीं, उन्होंने रथयात्रा रोकी, रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं. लेकिन हमने कहा था ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है.”

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : “जंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार”, भागलपुर में महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel