13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025 : नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री, अमित शाह ने NDA के CM फेस का किया ऐलान

Bihar Chunav 2025 : दरभंगा के अलीगनर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया किया कि अगर चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

Bihar Chunav 2025 :  बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. दरभंगा के अलीगनर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री और लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं. लेकिन मैं बता दूं कि पटना और दिल्ली में फिलहाल कोई सीट खाली नहीं है. गृह मंत्री के इस एलान से यह साफ हो गया कि चुनाव के नतीजों आने के बाद अगर एनडीए सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो बीजेपी नीतीश कुमार के नाम का ही समर्थन करेगी. 

Hm Amit Shah
Hm amit shah

सीएम फेस को लेकर हमलावर था महागठबंधन

अमित शाह के एस ऐलान के बाद से NDA और खासकर जनता दल यूनाइटेड के समर्थकों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि महागठबंधन के नेता लगातार यह बात अपनी सभाओं में कह रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को पद से हटाकर अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी. इस बात को साबित करने के लिए विपक्ष के नेता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदाहरण देते रहे हैं.  दरअसल, 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव के बाद पार्टी ने डॉ मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री चुना था. 

दरभंगा की सभी सीटें जीताने की अपील

अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में दरभंगा की 10 में से 9 सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खाते में गई थी और इस बार वे सभी 10 सीटें राजग को दिलाएं. इससे बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके. 

महागठबंधन के सीएम फेस हैं तेजस्वी

बता दें कि पिछले हफ्ते पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एलान किया था कि अगर चुनाव के बाद नतीजे महागठबंधन के पक्ष में आएंगे तो कांग्रेस सीएम पद के लिए तेजस्वी के नाम का समर्थन करेगी. इसके साथ ही पार्टी ने डिप्टी सीएम के पद पर मुकेश सहनी के नाम का समर्थन किया था. हालांकि पार्टी ने खुद के किसी नेता को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाया. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : CM नीतीश को कंट्रोल करती है BJP, तीन-चार लोग चला रहे बिहार, राहुल का NDA पर हमला

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel