Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार में अदाणी को 2 रुपये में जमीन मिल जाता है. लेकिन देश के बनाने वाले बिहारियों को अब तक कुछ नहीं मिला. वहीं, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के हाथ में है. बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं. वह जैसा चाहते हैं बिहार में वैसा ही होता है.
देश बनाने वालों को कुछ नहीं मिला: राहुल
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोगों ने हर प्रदेश की मदद की, लेकिन बिहार में ही बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है. यही है बिहार की सच्चाई. बिहार के लोग पूरे देश में शहर बनाते हैं, उद्योग चलाते हैं, लेकिन अपने ही प्रदेश में उन्हें रोजगार नहीं मिलता.
अदाणी को दो रुपये में जमीन… राहुल
वहीं, हाल ही में भागलपुर में अदाणी को 1 रुपये में जमीन मिलने का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां अदाणी को एक रुपये में जमीन मिले और आम लोगों को कुछ न मिले?” बिहार को ऐसा शासन चाहिए जो उद्योग लगाए, युवाओं को रोजगार दे और राज्य को आत्मनिर्भर बनाए. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी चीज को बदलने के लिए 20 साल कम नहीं होता. लेकिन बिहार में पिछले दो दशक से कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में कोई काम नहीं हुआ. लोग आज भी बाहर जाने के लिए मजबूर है. इसलिए अब वक्त आ गया है कि अब बिहार में पढ़ाई, दवाई और कार्रवाई वाली सरकार बने.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश का रिमोट बीजेपी के पास: राहुल गांधी
एनडीए पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी का रिमोट बीजेपी के पास है. बिहार को तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं, जिन्हें न बिहार के सामाजिक न्याय से मतलब है, न युवाओं के भविष्य से” हमने जब वोट चोरी के मुद्दे पर यात्रा निकाली तो जनता के जोश ने बताया दिया कि अब राज्य में बदलाव तय है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025 : बिहार की इस सीट पर तेज प्रताप को मिला मुकेश सहनी का साथ, VIP ने दिया JJD के प्रत्याशी को समर्थन

