22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mokama Murder: अब प्रचार नहीं कर पाएंगे अनंत सिंह, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, बेउर जेल में रहेंगे

Mokama Murder: जन सुराज नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार हुए अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. CJM ने उन्होंने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Mokama Murder: दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह को पटना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया था. पेशी के लिए उन्हें पटना पुलिस स्कार्पियो से पटना सिविल कोर्ट लेकर आई है. CJM कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें बेउर जेल भेजा गया है. इस वजह से वो आने वाले दिनों में प्रचार नहीं कर पाएंगे. जदयू ने उन्हें मोकामा से उम्मीदवार बनाया है.

शनिवार को हुई कार्रवाई

मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार देर रात पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पटना एसएसपी के साथ 150 पुलिस की टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया. मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने मामले का प्रभार संभाल लिया है.

सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत कर रहे जांच की निगरानी

इस मामले की जांच की निगरानी सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत कर रहे हैं. उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की हर दिशा से पड़ताल की. शनिवार को पुलिस की कई टीमें बसावन चक पहुंचीं, जहां यह वारदात हुई थी. सीआईडी और एफएसएल टीम ने मिलकर इलाके की बारीकी से जांच की. सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने मौके पर मौजूद क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया और जरुरी फोरेंसिक सबूत भी एकत्र किए.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मौत की वजह ?

शुरुआत कहा गया था कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से हुई, हालांकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गोली उनके पैर में लगी थी. इससे मौत नहीं हो सकती है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी छाती पर वाहन चढ़ने से गंभीर चोटें आईं, जिससे कई हड्डियां टूट गईं और फेफड़े फट गए. यह चोटें ही उनकी मौत का मुख्य कारण बनीं. बाढ़ में मजिस्ट्रेट की निगरानी में तीन डॉक्टरों के पैनल ने करीब दो घंटे तक पोस्टमॉर्टम कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की थी.

इसे भी पढ़ें: ‘जंगलराज नए कपड़े और नए भेष भेष में आ रहा है’, महुआ में अमित शाह बोले- किसी भी हाल में जंगलराज नहीं आने देना है

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel