22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mokama: बिहार चुनाव में गोलियों की एंट्री, जन सुराज के नेता की हत्या, गाड़ी से भी कुचला

Mokama: बिहार विधानसभा चुनाव में गोलियों की एंट्री हो गई है. गुरुवार को प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Mokama: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला उस समय हुआ जब वे जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ बसावनचक गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. हमलावरों ने पहले दुलारचंद यादव पर फायरिंग की, उसके बाद उन्हें गाड़ी से कुचल दिया. उनके पैर पर टायर के निशान हैं. उनकी गाड़ी पर भी कई गोलियों के निशान हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

स्थिति कंट्रोल करने में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए. पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. दुलारचंद यादव के परिजनों ने इस हत्या के पीछे मोकामा के बाहुबली और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का नाम लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेंज आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और पूरी छानबीन की जा रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मोकामा इस वजह से चर्चा में

इस बार का मोकामा विधानसभा क्षेत्र बिहार चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गया है. यहां एनडीए के उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह, जो पहले भी विधायक रह चुके हैं. इस बार जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं. महागठबंधन ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को आरजेडी उम्मीदवार के रूप में उतारा है. इन दोनों के अलावा जन सुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी भी चुनावी जंग में शामिल हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.

लालू के करीबी लेकिन जन सुराज के लिए कर रहे थे प्रचार

दुलारचंद यादव राजद के पुराने नेता थे. लालू यादव के करीबी लोगों में उनकी गिनती थी. वे मोकामा-बारह, टाल क्षेत्र की राजनीति मजबूत पकड़ रखते थे. 2025 के विधानसभा चुनाव में वे जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे. उनके जैसे पुराने कार्यकर्ता का साथ मिलने के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: मंच पर भाषण दे रहे थे चिराग, तभी मोदी ने रूडी के कान में कुछ कहा, राम मंदिर का भी हुआ जिक्र

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel