22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST सुधार को ऐतिहासिक बताकर मंत्री संतोष सिंह ने साधा राहुल-तेजस्वी पर निशाना, बोले- ये देश तोड़ने की मंशा से…

बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने GST सुधारों की सराहना करते हुए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया. कैमूर में उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए माफी की मांग की. साथ ही मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाने की बात कही.

GST 2.0 Statement of Minister Santosh Singh: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष सिंह ने GST सुधारों की सराहना की और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये सुधार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएंगे. 

संतोष सिंह ने क्या कहा ?  

बिहार के कैमूर जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह GST सुधार सबसे सराहनीय बदलावों में से एक है. उन्होंने इसे बिहार और पूरे देश के लोगों के लिए एक मील का पत्थर बताया, जो जीवन को बेहतर बनाएगा. 

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना 

संतोष सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि देश की करोड़ों माताओं, बेटियों और बहनों का अपमान है.

माफी मांगने की मांग की 

संतोष सिंह ने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तत्काल पूरे देश की माताओं और बहनों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों पर बहस होनी चाहिए, न कि परिवार, विशेषकर मां-बेटी-बहन को अपमानित करने की हरकत होनी चाहिए.  इस घटना को अक्षम्य बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने मां के वात्सल्य और सम्मान को नहीं समझा, वे न तो राजनीति के लायक हैं और न ही किसी अन्य क्षेत्र के लायक हैं.  4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया, जिसका व्यापक असर देखा गया।

वोटर अधिकार यात्रा पर साधा निशाना 

‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधते हुए संतोष सिंह ने कहा कि यह यात्रा वोटर अधिकार के लिए नहीं, बल्कि गाली देने, ड्रामा करने और अपना उल्लू सीधा करने की थी. इस यात्रा का कोई प्रभाव या महत्व नहीं है. उन्होंने राहुल और तेजस्वी पर देश तोड़ने की मंशा और विदेशी ताकतों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया, यह दावा करते हुए कि इन नेताओं में देश के प्रति ममता नहीं है. 

Also read: भाजपा के बिहार बंद को तेजस्वी यादव ने बताया फ्लॉप, बोले- नागरिकों को जबरन परेशान किया गया

मतदाता सूची पुनिरीक्षण पर क्या बोले संतोष सिंह 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की मतदाता सूची में घुसपैठियों और आतंकवादियों के नाम शामिल नहीं होंगे. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी और उन्हें देश में रहने के लिए माताओं-बेटियों का सम्मान करना सीखना होगा. उन्होंने कहा कि किसी गरीब का वोट नहीं कटेगा, लेकिन अवैध घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel