22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: भाजपा के बिहार बंद को तेजस्वी यादव ने बताया फ्लॉप, बोले- नागरिकों को जबरन परेशान किया गया

Bihar Political News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और NDA के बिहार बंद को फ्लॉप करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर गुंडागर्दी की, महिलाओं-शिक्षकों से बदतमीजी और एम्बुलेंस रोकी गईं. तेजस्वी ने कहा कि बंद का मकसद मुद्दों को दबाना था, जिसे जनता ने नकार दिया.

Bihar Bandh Political News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को भाजपा और एनडीए की आयोजित बिहार बंद को पूरी तरह असफल करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि बंद के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता को परेशान किया और लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाईं.

तेजस्वी यादव ने लगाया आरोप 

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार बंद को जनता का कोई समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा, “भाजपा और एनडीए का यह बंद पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. न तो आम आदमी इसमें शामिल हुआ और न ही किसी वर्ग का सहयोग मिला. इसके उलट भाजपा के लोग सड़कों पर उतरे और गुंडागर्दी करने लगे. महिलाओं और शिक्षकों के साथ बदतमीजी की गई, एम्बुलेंसों को रोका गया और आम नागरिकों को जबरन परेशान किया गया.”

बंद का मकसद मुद्दों को दबाना: तेजस्वी यादव 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं द्वारा समर्थित इस बंद का मकसद जनता के मुद्दों को दबाना था, लेकिन बिहार की जनता ने इसे पूरी तरह नकार दिया. तेजस्वी ने तंज कसा कि भाजपा और एनडीए के पास अब जनता से जुड़ने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे हिंसा और अराजकता का सहारा ले रहे हैं.

तेजस्वी ने सरकार से की कार्रवाई की मांग 

RJD नेता ने यह भी कहा कि बंद के दौरान जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, वे साफ दिखाते हैं कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अराजकता फैलाने की कोशिश की. उन्होंने मांग की कि सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे, जिन्होंने आम लोगों की जिंदगी और सुविधाओं में बाधा पहुंचाई.

Also read: मारपीट का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! भाजपा के बिहार बंद के दौरान जमकर चले लात-घूंसे 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो 

तेजस्वी यादव के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. जहां RJD इसे जनता की जीत बता रही है, वहीं भाजपा का दावा है कि बंद पूरी तरह सफल रहा. हालांकि, बंद के दौरान हुई घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन पर अब सियासत और गर्म हो गई है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel