21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! भाजपा के बिहार बंद के दौरान जमकर चले लात-घूंसे 

Bihar Bandh: दरभंगा में पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने बिहार बंद कराया गया. बंद के दौरान कई जगह हिंसात्मक वीडियो सामने आए, जिनमें कथित भाजपा कार्यकर्ता आम जनता से मारपीट करते दिखे. राजद ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर हमला बोला, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बंद को सफल बताया. 

Bihar Bandh Politics: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर कथिक बयानबाजी से नाराज भारतीय जनता पार्टी के नताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद किया. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों के कथिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हिंसात्मक वीडियो सामने या रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा का झंडा लिए कुछ लोग आम जनता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी बात नहीं मानने पर कथिक भाजपा कार्यकर्ता लोगों के साथ मारपीट करने लगते हैं. वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को कुछ लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. 

राजद ने शेयर किया वीडियो 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहारवासियों पर थोपे गए बंदी में काम से बाहर निकले नागरिकों को लात घूंसों से धुन दिया और मां-बहन की गालियां दी. 

सम्राट चौधरी ने क्या कहा ? 

बिहार बंद को सफल बताते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं बिहार की माताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने शांतिपूर्ण बंद में भाजपा महिला मोर्चा का साथ दिया. मैं शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने के लिए बिहार की सभी महिलाओं और युवाओं का धन्यवाद करता हूं.”

Also read: भाजपा के बंद से आक्रोशित हुए लोजपा नेता, 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया दावा

दरभंगा में शुरू हुआ था मामला 

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर मंच से अभद्र बातें कही गई थीं. मामले में सियासी बयानबाजी बढ़ गई थी और देश-प्रदेश के नताओं ने राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला किए थे. भाजपा ने उसी मामले में गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel