Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जहां राजनीतिक जोश और नारेबाजी के लिए सुर्खियों में रही, वहीं दरभंगा में यह कार्यक्रम जेबकतरों की वजह से भी चर्चा में आ गया. बुधवार को सिमरी इलाके में यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारों ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेबें साफ कर दीं.
नेताओं की जेब पर पड़े हाथ
जानकारी के अनुसार, शोभन चौक से लेकर अतरबेल चौराहा तक पॉकेटमारों का गिरोह सक्रिय रहा. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी और पूर्व विधायक भोला यादव की जेब कट गई. फातमी के पर्स से नकदी, एटीएम कार्ड और कई जरूरी कागजात गायब हो गए. वहीं, भोला यादव ने भी अपनी जेब में रखी रकम के गायब होने की शिकायत की.
बदमाशों पर कार्यकर्ताओं का शिकंजा
भीड़ में हो रही लगातार घटनाओं के बीच कार्यकर्ताओं ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. युवक पर पॉकेटमारी का आरोप लगा और उसे तुरंत सिमरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के पर्स गायब
पॉकेटमारों का शिकार केवल बड़े नेता ही नहीं बने. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी का मोबाइल झपट लिया गया, जिसे कार्यकर्ताओं ने मौके पर दबोच लिया. हायाघाट थाने के छतौना नरसरा निवासी विजय यादव का पर्स जिसमें एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस थे, गायब हो गया. वहीं, बनौली पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र यादव की जेब से 11 हजार रुपये उड़ा लिए गए.
शोभन निवासी मो. शहाबुद्दीन ने भी पुलिस को बताया कि उनकी जेब से 5 हजार रुपये निकाल लिए गए. कई कार्यकर्ता कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपनी जेबें टटोलते नजर आए और तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ.
पुलिस की कार्रवाई जारी
सिमरी थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी. पुलिस का दावा है कि भीड़भाड़ वाले इस आयोजन में जेबकतरों ने संगठित तरीके से वारदात को अंजाम दिया है.
Also Read: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूरा खानदान चोर, स्टालिन को बुलाने पर भी साधा निशाना…

