Bihar Politics: बिहार में सियासी माहौल गरमाने लगा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. वहीं, केंद्र सरकार ने राज्य को बड़ी रेल परियोजना की सौगात दी है.
गिरिराज सिंह का हमला
समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के लाल बिहार में दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, “चोर राहुल गांधी का पूरा खानदान है. 50 साल राज किया, लेकिन एक भी गरीब को गरीबी रेखा से ऊपर नहीं किया. ये लोग देश और प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. अगर हिम्मत है तो सामने आकर बहस करें.”
उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बिहार दौरे पर भी सवाल उठाए. गिरिराज ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने स्टालिन को बुलाकर बिहार का अपमान किया है. उनके मुताबिक, महागठबंधन का एजेंडा राज्य को अस्थिर करना और जनता को गुमराह करना है.
बिहार को मिली नई रेल लाइन की सौगात
इसी बीच केंद्र सरकार ने चुनावी साल में बिहार को नई रेल परियोजना का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भागलपुर-जमालपुर के बीच तीसरी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी गई.
यह परियोजना 53 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 1,156 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी. तीन साल में निर्माण कार्य समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है. वर्तमान में इस रूट पर दो लाइनें हैं, जिनसे रोजाना 40 से 45 मालगाड़ियां गुजरती हैं. यात्रियों की संख्या और माल ढुलाई दोनों में लगातार वृद्धि होने के कारण यहां अतिरिक्त लाइन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.
नई सुविधा से क्या होगा फायदा?
तीसरी लाइन बनने से इस रूट पर ट्रेनों का दबाव कम होगा. नई यात्री गाड़ियों को शुरू करने में आसानी होगी और माल ढुलाई में भी तेजी आएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना पूर्वी बिहार के आर्थिक विकास के लिए अहम साबित होगी.
Also Read: पटना में पदयात्रा संग पूरी होगी राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra, बदली महागठबंधन की रणनीति

