10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूरा खानदान चोर, स्टालिन को बुलाने पर भी साधा निशाना…

Bihar Politics: समस्तीपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल का पूरा खानदान चोर है. वहीं केंद्र सरकार ने बिहार को भागलपुर-जमालपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना की सौगात दी है.

Bihar Politics: बिहार में सियासी माहौल गरमाने लगा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. वहीं, केंद्र सरकार ने राज्य को बड़ी रेल परियोजना की सौगात दी है.

गिरिराज सिंह का हमला

समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और लालू यादव के लाल बिहार में दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, “चोर राहुल गांधी का पूरा खानदान है. 50 साल राज किया, लेकिन एक भी गरीब को गरीबी रेखा से ऊपर नहीं किया. ये लोग देश और प्रधानमंत्री को गाली देते हैं. अगर हिम्मत है तो सामने आकर बहस करें.”

उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बिहार दौरे पर भी सवाल उठाए. गिरिराज ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने स्टालिन को बुलाकर बिहार का अपमान किया है. उनके मुताबिक, महागठबंधन का एजेंडा राज्य को अस्थिर करना और जनता को गुमराह करना है.

बिहार को मिली नई रेल लाइन की सौगात

इसी बीच केंद्र सरकार ने चुनावी साल में बिहार को नई रेल परियोजना का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भागलपुर-जमालपुर के बीच तीसरी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी गई.

यह परियोजना 53 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 1,156 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होगी. तीन साल में निर्माण कार्य समाप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है. वर्तमान में इस रूट पर दो लाइनें हैं, जिनसे रोजाना 40 से 45 मालगाड़ियां गुजरती हैं. यात्रियों की संख्या और माल ढुलाई दोनों में लगातार वृद्धि होने के कारण यहां अतिरिक्त लाइन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.

नई सुविधा से क्या होगा फायदा?

तीसरी लाइन बनने से इस रूट पर ट्रेनों का दबाव कम होगा. नई यात्री गाड़ियों को शुरू करने में आसानी होगी और माल ढुलाई में भी तेजी आएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह परियोजना पूर्वी बिहार के आर्थिक विकास के लिए अहम साबित होगी.

Also Read: पटना में पदयात्रा संग पूरी होगी राहुल गांधी की Voter Adhikar Yatra, बदली महागठबंधन की रणनीति

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel