Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के विवाद पर बिहार की राजनीति में घमासान तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस प्रकरण को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया, जिसमें एनडीए के सभी सहयोगी दल भी साथ दिखे. बंदी के दौरान राजधानी पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. भारतीय जनता महिला मोर्चा की अगुवाई में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी हुई.
दरभंगा में दी गई थी पीएम मोदी की मां को गाली
दरभंगा की घटना, जहां कांग्रेस-राजद गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम माइक पर गाली दी गई थी, इस पूरे विवाद की जड़ बनी है. इसे लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष पर हमलावर है. वहीं, बिहार बंद के दौरान कई जिलों से झड़प और हंगामे की खबरें भी आईं.
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर दी तीखी प्रतिक्रिया
इसी बीच, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार बंद के बहाने बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर महिलाओं और आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. अपने पोस्ट में लालू ने लिखा- “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें. यह बिहार है. बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर रहे हैं. क्या यह उचित है?”
लालू यादव के बयान के बाद चढ़ा राजनीतिक पारा
लालू यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक पारा और चढ़ गया है. राजद और कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बंदी को फेल बताने की कोशिश की है, जबकि बीजेपी ने साफ कहा है कि “जो प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान करेगा, जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी.”
बिहार की राजनीति में यह टकराव फिलहाल थमने वाला नहीं दिख रहा है. एक ओर बीजेपी इस मुद्दे को भावनाओं से जोड़कर भुनाने की कोशिश कर रही है, वहीं विपक्ष पलटवार करते हुए इसे राजनीतिक नौटंकी करार दे रहा है.

