Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे के दूसरे दिन सासाराम में जनसभा करने के बाद बेगूसराय पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बेगूसराय की जनसभा में बोलते हुए दावा किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में रह रहे घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं. इसके लिए वह बिहार में हो रहे SIR का विरोध कर रहे हैं.
गरीबों का हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं लालू यादव: अमित शाह
बेगूसराय की जनसभा में अमित शाह महागठबंधन खासकर लालू यादव पर आक्रामक नजर आए. उन्होंने दावा किया कि लालू यादव बिहार के गरीबों का हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पद पर रहते हुए नौकरी देने के बदले में गरीबों से उनकी जमीनें अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर लिखवाई.
घुसपैठियों को बचाने के लिए राहुल ने निकाली यात्रा: गृहमंत्री
लालू यादव पर निशाना साधने के बाद गृह मंत्री ने राहुल यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि बिहार में उन्होंने घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाली. राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है. राहुल और तेजस्वी घुसपैठियों की गोंद में खेल रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घुसपैठियों के अलावा नहीं कटेगा किसी का नाम: अमित शाह
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में हो रहे SIR को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव आयोग द्वारा किसी भी वैद्य नागरिक का वोट नहीं काटा गया है. राज्य में रहने वाले घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है. ये घुसपैठिये महागठबंधन के वोटर हैं इसलिए इन लोगों को दर्द हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: RJD: लालू, तेजस्वी की सीट पर बैठे संजय यादव, रोहिणी ने उठाए सवाल, पार्टी में मचा घमासान

