11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लालू यादव के बड़े बेटे ? टीम तेज प्रताप के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Tej Pratap Yadav New Party: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने दानापुर में “टीम तेज प्रताप” कार्यालय का उद्घाटन कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. सीटों की संख्या पर चुप्पी साधते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता के बीच काम उनकी प्राथमिकता है. विवादों के बावजूद वे सक्रिय रहकर जमीनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं.

Tej Pratap Yadav Party Office: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने राजनीतिक सफर की दिशा को लेकर बड़ा बयान दिया. दानापुर में अपने नए कार्यालय “टीम तेज प्रताप” का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर उनका पूरा ध्यान है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे चुनावी समीकरण या सीटों की संख्या पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उन्हें हल करने की दिशा में काम करना उनकी प्राथमिकता है.

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ? 

तेज प्रताप यादव ने कहा, “टीम तेज प्रताप के कार्यालय का उद्घाटन हो चुका है. उसके ज़रिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूरे बिहार में जहां भी मेरी मांग है, मैं वहां कार्यक्रम कर रहा हूं.” उनके इस बयान से साफ है कि वे एक-एक क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने में जुटे हैं.

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव 

जब उनसे पूछा गया कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, “अभी इस बारे में नहीं सोचा है. फिलहाल संगठन को मजबूत किया जा रहा है.” उनके इस जवाब से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अभी अपनी राजनीतिक रणनीति पर खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते.

फोटो वायरल होने के बाद पार्टी और परिवार से बेदखल 

बात दें कि तेज प्रताप यादव को उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ फोटो वायरल होने के बाद उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हे पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था. मामले में तेज प्रताप यादव ने अभी भी पार्टी के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की है. हालांकि, उन्होंने तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने की नींदा की है. 

Also read: तेज प्रताप यादव का राहुल-तेजस्वी पर तीखा वार, ‘लोकतंत्र बचाने निकले या तार-तार करने?

 जमीनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं तेजप्रताप 

तेज प्रताप यादव का पार्टी बनाने का कदम उस समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब बिहार की राजनीति में गठबंधन और सीट बंटवारे की चर्चाएं तेज हैं. ऐसे माहौल में उनका संगठन को प्राथमिकता देना इस ओर संकेत करता है कि वे अपनी राजनीतिक जमीनी पकड़ को और मजबूत करना चाहते हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel