Tej Pratap Yadav Party Office: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने राजनीतिक सफर की दिशा को लेकर बड़ा बयान दिया. दानापुर में अपने नए कार्यालय “टीम तेज प्रताप” का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर उनका पूरा ध्यान है. उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल वे चुनावी समीकरण या सीटों की संख्या पर कोई विचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उन्हें हल करने की दिशा में काम करना उनकी प्राथमिकता है.
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ?
तेज प्रताप यादव ने कहा, “टीम तेज प्रताप के कार्यालय का उद्घाटन हो चुका है. उसके ज़रिए यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूरे बिहार में जहां भी मेरी मांग है, मैं वहां कार्यक्रम कर रहा हूं.” उनके इस बयान से साफ है कि वे एक-एक क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने में जुटे हैं.
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव
जब उनसे पूछा गया कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, “अभी इस बारे में नहीं सोचा है. फिलहाल संगठन को मजबूत किया जा रहा है.” उनके इस जवाब से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अभी अपनी राजनीतिक रणनीति पर खुलकर कुछ नहीं कहना चाहते.
फोटो वायरल होने के बाद पार्टी और परिवार से बेदखल
बात दें कि तेज प्रताप यादव को उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ फोटो वायरल होने के बाद उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हे पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था. मामले में तेज प्रताप यादव ने अभी भी पार्टी के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की है. हालांकि, उन्होंने तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने की नींदा की है.
Also read: तेज प्रताप यादव का राहुल-तेजस्वी पर तीखा वार, ‘लोकतंत्र बचाने निकले या तार-तार करने?
जमीनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं तेजप्रताप
तेज प्रताप यादव का पार्टी बनाने का कदम उस समय महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब बिहार की राजनीति में गठबंधन और सीट बंटवारे की चर्चाएं तेज हैं. ऐसे माहौल में उनका संगठन को प्राथमिकता देना इस ओर संकेत करता है कि वे अपनी राजनीतिक जमीनी पकड़ को और मजबूत करना चाहते हैं.

