Giriraj Singh on PM Modi: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खुलकर सराहना की. उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “यह सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जो जो भी बोलते हैं, ठोक कर बोलते हैं. उन्होंने साफ संदेश दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे.”
भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर क्या बोले ?
गिरिराज सिंह के इस बयान को भारत-पाकिस्तान संबंधों और देश की सुरक्षा नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व निर्णायक है और देश के हितों से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. उनका इशारा स्पष्ट था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद जारी रहेगा, तब तक सामान्य रिश्ते संभव नहीं हैं.
आरएसएस पर काही ये बात
गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भूमिका पर भी विस्तार से बात की. गिरिराज सिंह ने कहा, “RSS एक ऐसा संगठन है कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई है, चाहे वह 1971 का भारत-पाक युद्ध हो या 1962 का चीन से युद्ध, RSS जनता के बीच खड़ा रहा है, जनता के लिए खड़ा रहा है, यही RSS है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष RSS को बदनाम करने की साजिश रचता है, जबकि ऐतिहासिक रूप से यह संगठन हर संकट में राष्ट्र और समाज के साथ खड़ा रहा है. उन्होंने 1971 के युद्ध के समय संघ कार्यकर्ताओं की सेवाओं और 1962 में चीन के हमले के दौरान राहत कार्यों में उनके योगदान का उल्लेख किया.
पीएम मोदी के नेतृत्व पर कही ये बात
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व की जरूरत होती है, खासकर तब जब अंतरराष्ट्रीय हालात चुनौतीपूर्ण हों. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई है और देश की सीमाएं अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं.
Also read: PM Modi के भाषण पर रविशंकर प्रसाद ने कह दी ये बड़ी बात, बोले- RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का स्पष्ट रुख है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और किसी भी परिस्थिति में देश की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि “जो सरकारें पहले रुख बदलती रहती थीं, वे अब बीते जमाने की बात हैं. आज की सरकार में स्पष्टता और दृढ़ निश्चय है.”

