11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के भाषण पर रविशंकर प्रसाद ने कह दी ये बड़ी बात, बोले- RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर…

Ravi Shankar Prasad on PM Modi: पटना में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से दिए स्वतंत्रता दिवस भाषण को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने किसानों, गौपालकों, मछुआरों के हितों पर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की सराहना की और RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर की गई प्रशंसा को गर्व का क्षण कहा. साथ ही "वोकल फॉर लोकल" और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया.

Ravi Shankar Prasad on PM Modi Speech: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए भाषण को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों, गौपालकों, मछुआरों और दूध उत्पादन से जुड़े लोगों के हितों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता जताकर देश के ग्रामीण और कृषि आधारित समाज को एक स्पष्ट संदेश दिया है.

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा ? 

रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण हुआ. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं भारत के किसानों, गौपालकों, मछुआरों और दूध उत्पादन करने वालों के हित से कभी पीछे नहीं हटूंगा. यह संकल्प देश के विकास की असली ताकत को पहचानने का प्रतीक है.”

RSS पर रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा ? 

भाजपा सांसद ने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने पर लाल किले से की गई सराहना का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि एक स्वयंसेवक होने के नाते यह उनके लिए गर्व का क्षण है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “एक स्वयंसेवक के रूप में मुझे बहुत गर्व हुआ कि RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से इसकी तारीफ की.” 

पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोले ? 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का भाषण न केवल आज के भारत की जरूरतों को रेखांकित करता है, बल्कि आने वाले वर्षों में देश की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा. प्रसाद के मुताबिक, किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अन्य स्तंभों पर जोर देना मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है.

पीएम मोदी के भाषण पर जताया विश्वास 

उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिया गया यह भाषण केवल एक राजनीतिक वक्तव्य नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकल्प है, जो हर भारतीय को देश के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा. भाजपा सांसद ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संदेश से देश के किसान, गौपालक, मछुआरे और दूध उत्पादक वर्ग में नया उत्साह और आत्मविश्वास आएगा, जो अंततः भारत को आर्थिक और सामाजिक रूप से और मजबूत बनाएगा.

Also read: लाल किले से मोदी का संदेश, चिराग पासवान ने बताया आत्मनिर्भर भारत की नींव

लोकल फॉर वोकल पर क्या बोले ? 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज दुनिया भारत को एक मजबूत, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील देश के रूप में देख रही है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों को जाता है. उन्होंने प्रधानमंत्री के “वोकल फॉर लोकल” और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे देश के छोटे उद्योगों, कारीगरों और ग्रामीण उत्पादकों को वैश्विक बाजार में पहचान मिलेगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel