21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाल किले से मोदी का संदेश, चिराग पासवान ने बताया आत्मनिर्भर भारत की नींव

Chirag Paswan on PM Modi: स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से दिए भाषण की सराहना करते हुए कहा कि उनका “वोकल फॉर लोकल” आह्वान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम है. उन्होंने स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की नींव बताते हुए युवाओं, किसानों और उद्यमियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की.

Chirag Paswan on Narendra Modi: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देशवासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए संबोधन की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण आत्मविश्वास, ऊर्जा और दूरदृष्टि से परिपूर्ण था, जिसने हर भारतीय के भीतर नई प्रेरणा का संचार किया है.

चिराग पासवान ने क्या कहा ? 

चिराग पासवान ने कहा, “आज जिस आत्मविश्वास के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया, उसने हर देशवासी के मन में नई ऊर्जा और गर्व का भाव जगाया है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में हर महत्वपूर्ण और ज्वलंत विषय पर विस्तार से भारत का पक्ष रखा. उन्होंने विकास, आत्मनिर्भरता, स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया.”

वोकल फॉर लोकल पर चिराग ने क्या कहा ? 

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के “वोकल फॉर लोकल” आह्वान को देश की अर्थव्यवस्था और स्वाभिमान को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम है. चिराग ने कहा,“अब समय आ गया है कि हम पूरी तरह से स्वदेशी को अपनाएं. चाहे कृषि हो, उद्योग हो, तकनीक हो या रक्षा क्षेत्र, हर क्षेत्र में हमें आत्मनिर्भर बनना होगा.”

Also read: बिहार में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह, राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण

विकसित भारत पर काही ये बात 

उन्होंने आगे कहा कि जब हम आने वाले वर्षों में एक विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो उसकी नींव आत्मनिर्भरता पर ही टिकेगी. प्रधानमंत्री का यह दृष्टिकोण न केवल आर्थिक मजबूती देगा, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को और सशक्त बनाएगा. चिराग पासवान ने इस मौके पर युवाओं, उद्यमियों और किसानों से भी आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्वदेशी तकनीकों का विकास करें.उन्होंने कहा, “अगर हर नागरिक इस संकल्प को अपनाए, तो आने वाले वर्षों में भारत न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में अपनी जगह पक्की करेगा.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel