Aurangabad Voter Adhikaar Yatra: औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दो ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने स्थानीय विधायकों का विरोध जताया है. देव मंदिर में पूजा अर्चना कर निकालने के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी का काफिला आगे बढ़ा तो लोगों ने देव में ही एक स्थान पर आनंद शंकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.
रफीगंज विधायक का विरोध प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर रफीगंज में लोगों ने स्थानीय विधायक नेहालुद्दीन का विरोध जताया. देव से आई वीडियो में लोग आनंद शंकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. वही रफीगंज में लोगों ने नेहालुद्दीन का रास्ता रोककर विरोध जताया. बाद में विधायक नेहालुद्दीन के सुरक्षाकर्मियों ने मामले में बीच बचाव किया और उन्हें गाड़ी में ले गए.
क्या है जनता का आरोप ?
लोगों का आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन से ही में क्षेत्र से गायब हो गए. लोगों का फोन उठाना भी बंद कर दिया. अगर किसी का फोन उठाए भी तो उल्टा जवाब दिया. पूर्व में इससे संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें विधायक फोन करने वाले व्यक्ति को यह कहा गया था कि मैं आपका विधायक नहीं हूं. दोनों वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा है.
Also read: राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में सांसद और विधायक के बॉडीगार्ड में नोक-झोंक

