16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad: राहुल की यात्रा में महागठबंधन के विधायकों के खिलाफ खूब लगे नारे, सिक्युरिटी गार्ड्स ने किया बीच बचाव

Aurangabad News: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में भारी बवाल देखने को मिल रहा है. औरंगाबाद में महागठबंध के नेताओं के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Aurangabad Voter Adhikaar Yatra: औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दो ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने स्थानीय विधायकों का विरोध जताया है. देव मंदिर में पूजा अर्चना कर निकालने के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी का काफिला आगे बढ़ा तो लोगों ने देव में ही एक स्थान पर आनंद शंकर मुर्दाबाद के नारे लगाए.

रफीगंज विधायक का विरोध प्रदर्शन 

वहीं दूसरी ओर रफीगंज में लोगों ने स्थानीय विधायक नेहालुद्दीन का विरोध जताया. देव से आई वीडियो में लोग आनंद शंकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. वही रफीगंज में लोगों ने नेहालुद्दीन का रास्ता रोककर विरोध जताया. बाद में विधायक नेहालुद्दीन के सुरक्षाकर्मियों ने मामले में बीच बचाव किया और उन्हें गाड़ी में ले गए. 

क्या है जनता का आरोप ? 

लोगों का आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन से ही में क्षेत्र से गायब हो गए. लोगों का फोन उठाना भी बंद कर दिया. अगर किसी का फोन उठाए भी तो उल्टा जवाब दिया. पूर्व में इससे संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें विधायक फोन करने वाले व्यक्ति को यह कहा गया था कि मैं आपका विधायक नहीं हूं. दोनों वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा है. 

Also read:  राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में सांसद और विधायक के बॉडीगार्ड में नोक-झोंक 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel