10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, वोटर अधिकार यात्रा में नेताओं ने क्या कहा ?

Voter Adhikar Yatra in Bihar: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा से होते हुए मुजफ्फरपुर के गायघाट पहुंची है और वहां से वोटर अधिकार यात्री सीतामढ़ी जाएंगे. मुजफ्फरपुर में INDIA गठबंधन के नेताओं का जुटान हुआ और देश के कई नेताओं ने बिहार की जनता को संबोधित किया. आइए बताते हैं किसने क्या कहा और बिहार की जनता ने अपने नेताओं का स्वागत कैसे किया ? 

Voter Adhikar Yatra in Muzaffarpur Bihar: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर पहुंची. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान बाइक रैली निकाली. 

यात्रा में शामिल हुए MK स्टालिन 

दरभंगा के बाद यात्रा मुजफ्फरपुर पहुंची. यहां द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन (MK Stalin) लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, CPI(ML) नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ यात्रा में शामिल हुए. 

MK स्टालिन ने क्या कहा ? 

तेलुगु में सभा को संबोधित करते हुए MK स्टालिन ने कहा, “हमारे नेता करुणानिधि और लालू यादव बहुत अच्छे दोस्त थे. लालू प्रसाद यादव देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं क्योंकि वे भाजपा से कभी नहीं डरे. उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं.”

जनता ने कुछ ऐसे किया स्वागत 

Voter Adhikar Yatra 1 2
राहुल गांधी के इंतेजार में खड़े कार्यकर्ता
Voter Adhikar Yatra 2
मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के स्वागत में कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर के गायघाट में राहुल गांधी ने क्या कहा ? 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “कुछ समय पहले अमित शाह ने कहा कि भाजपा 40-50 साल राज करेगी. राजनीति में कल क्या होगा किसी को नहीं पता लेकिन अमित शाह को 40 साल की राजनीति मालूम है. कैसे? वोट चोरी करके.”

Also read:  राहुल गांधी ने उठाया बड़ा सवाल- अमित शाह को कैसे पता कि बीजेपी सरकार 40-50 साल चलेगी?

गुजरात मॉडल वोट चोरी करने का मॉडल है: राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ” 2014 से पहले ये (वोट चोरी) गुजरात में शुरू हुआ. गुजरात मॉडल आर्थिक मॉडल नहीं है, गुजरात मॉडल वोट चोरी करने का मॉडल है, जिसे ये लोग 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लाए. हम कुछ कहते नहीं थे क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं था लेकिन महाराष्ट्र में हमें सबूत मिल गया. लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है लेकिन 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जमीन पर दिखता ही नहीं है. चुनाव आयोग ने लाखो-करोड़ों वोट जोड़े. वो सारे के सारे मत भाजपा के खाते में जाते हैं और उन मतों से भाजपा चुनाव जीतती है.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel