Bihar Chunav 2025 : कांग्रेस नेता ने महागठबंधन से की मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, कहा- ये मुसलमानों का हक

Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi
Bihar Chunav 2025 : मीडिया से बात करते हुए लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि बिहार का 98 फीसदी मुसलमान महागठबंधन को वोट देता है. ऐसे में उनका हक बनता है कि बिहार में एक डिप्टी सीएम मुस्लिम समुदाय से हो.
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस नेता ने महागठबंधन से किसी मुस्लिम को बिहार का डिप्टी सीएम बनाने का मांग किया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रहे राशिद अल्वी ने कहा कि मुसलमान महागठबंधन को वोट देते हैं तो उनका हक बनता है कि बिहार में एक डिप्टी सीएम मुस्लिम समुदाय से हो.
बिहार में 19 फीसदी मुसलमान : अल्वी
मीडिया से बात करते हुए अल्वी ने कहा कि बिहार में लगभग 18-19 फीसदी मुसलमान हैं और उनके 98 फीसदी वोट इंडिया ब्लॉक गठबंधन को जाएंगे तो फिर एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं होना चाहिए? जबकि मुस्लिम समाज से कम संख्या वाले यादव समुदाय के नेता को मुख्यमंत्री पद और निषाद समुदाय से एक उपमुख्यमंत्री की घोषणा की गई है. ऐसे में एक मुसलमान को बिहार का उपमुख्यमंत्री जरूर बनना चाहिए क्योंकि सरकार बनाने में वे सबसे बड़े समर्थक हैं और सबसे ज्यादा संख्या में वोट दे रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस के बिना नहीं बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
राशिद अल्वी ने आगे कहा कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव सीएम पद के उम्मीदवार हैं, सरकार बनती हैं तो राजद से सीएम बनेगा, लेकिन कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बन सकती है. हमारी सरकार में भूमिका होगी. कांग्रेस सुनिश्चित करेगी कि सभी वादों को पूरा किया जाए. जिस तरह से कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल में जनता से चुनाव से पहले किए वादों को सरकार बनने के बाद पूरा किया, उसी तर्ज पर बिहार में भी वादे पूरे किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Mokama : लालू यादव के पूर्व करीबी की हत्या पर बरसे तेजस्वी, बोले आचार संहिता लगी है और लोग हथियार लेकर घूम रहे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




