ePaper

Mokama : लालू यादव के पूर्व करीबी की हत्‍या पर बरसे तेजस्‍वी, बोले आचार संहिता लगी है और लोग हथियार लेकर घूम रहे

30 Oct, 2025 6:52 pm
विज्ञापन
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

Mokama : राजद के पूर्व नेता दुलार चंद यादव की गुरुवार को हुई हत्या पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा मोदी जी 30 साल पहले की बात करते हैं. लेकिन आज तीस मिनट पहले क्‍या हुआ?

विज्ञापन

Mokama : राजधानी पटना से करीब सौ किलोमीटर दूर मोकामा में आज चुनावी हिंसा में दुलार चंद यादव की हत्‍या हो गई. दुलार चंद यादव कभी लालू यादव के करीबी कहे जाते थे और इस क्षेत्र में अपना अलग दबदबा रखते थे. इस हिंसा पर विपक्ष का नेतृत्‍व कर रहे तेजस्‍वी यादव ने राज्‍य और केंद्र दोनोंं सरकारों पर तीखा हमला बोला. 

ये चुनावी हिंसा का नतीजा : तेजस्‍वी यादव 

तेजस्‍वी यादव ने चुनावी प्रचार से लौटते वक्‍त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्‍होंने इस हत्‍या पर राज्‍य सरकार को कठघड़े में खड़ा करते हुए कई सवाल पूछे. हालांकि उन्‍होंने अनंत सिंह का नाम नहीं लिया मगर मोकामा के बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व विधायक की रिहाई पर बड़ा सवाल उठाया. दुलार चंद यादव की हत्‍या के बाद ये आरोप लग रहा है कि ये चुनावी हिंसा का नतीजा है. इस पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि चुनाव और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं लेकिन बिहार में आचार संहिता लगी हुई है और लोग बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं. उन्‍होंने राज्‍य सरकार और सुशासन को घेरते हुए कहा कि बिहार में दो सौ राउंड गोली चल जाती है कुछ नहीं होता आज दुलार चंद जी की हत्‍या हो गई.

आज तीस मिनट पहले क्‍या हुआ? तेजस्वी 

तेजस्‍वी यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी जी 30 साल पहले की बात करते हैं. लेकिन आज तीस मिनट पहले क्‍या हुआ? तेजस्‍वी ने कहा, आज सिवान में एक एएसआई हत्‍या कर दी गई. वहीं दूसरी ओर मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्‍या कर दी गई. बताते चलें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिवान और मुजफ्फरपुर में जनसभा थी. इस जनसभा में उन्‍होंने बिहार के जंगल राज का जिक्र करते हुए आरजेडी पर तीखा हमला बोला था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह हत्‍या हार की बौखलाहट का नतीजा तेजस्वी 

तेजस्‍वी ने आरोप लगाया कि यह हत्‍या हार की बौखलाहट का नतीजा है. इस हत्‍या का ठीकरा बिहार और केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए सवाल पूछा कि कौन लोग हैं जो अपराधियों का संरक्षण दे रहे हैं. तेजस्‍वी ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब मोदी जी 30 पहले के बिहार के हालात पर सवाल उठाते हैं तो इसे भी देखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : NDA कल जारी करेगा अपना घोषणा पत्र, महिलाओं पर हो सकता है फोकस

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें