Bihar Chunav 2025 : NDA कल जारी करेगा अपना घोषणा पत्र, महिलाओं पर हो सकता है फोकस

CM Nitish Kumar and HM Amit Shah
Bihar Chunav 2025 : शुक्रवार को पटना के मौर्या होटल में सुबह 9.30 बजे एनडीए का घोषणापत्र जारी होगा. इस दौरान सीएम नीतीश, बीजेपी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं.
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए के घोषणा पत्र में गठबंधन महिलाओं और बेरोजगारों को लेकर कई घोषणाएं कर सकती है. बता दें कि 28 अक्टूबर को महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था. इसमें तेजस्वी ने कई वादे किए थे. जिनमें सबसे प्रमुख वादा ये था कि बिहार के जिन घरों में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है उन परिवारों के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
घोषणा पत्र जारी होने के दौरान मौजूद रहेंगे NDA के बड़े नेता
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पटना के मौर्या होटल में सुबह 9.30 बजे एनडीए का घोषणा पत्र जारी होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जनता दल यूनाइटेड से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बीजेपी से सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिलाओं को लेकर हो सकती है बड़ी घोषणाएं
एनडीए घोषणा पत्र में अपने कोर वोट बैंक महिलाओं का खास ख्याल रखेगी. इसके साथ ही वह युवाओं को लेकर खास घोषणाएं कर सकती है. इसका संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी मुजफ्फरपुर की रैली में दिया. उन्होंने कहा कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागठबंधन के घोषणा पत्र पर हमला करते हुए कहा RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी किया है. इनकी हर घोषणा के पीछे का असली मकसद- रंगदारी, फिरौती, लूट-खसूट, भ्रष्टाचार यही सब है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : ब्राह्मणों को देश से निकालने वाले विधायक को RJD ने पार्टी से निकाला, अन्य नेताओं पर भी गिरी गाज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




