21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Mahagathbandhan: महागठबंधन में बड़ा भाई कौन, प्रचार को लीड करेगी कांग्रेस, किसको दिया संकेत

Bihar Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में नेतृत्व की खींचतान शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन ने ऐलान किया है कि पार्टी प्रचार का नेतृत्व करेगी और अपने मुद्दे घोषणा पत्र में शामिल कराएगी. कांग्रेस आलाकमान भी लगातार तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करने से बच रहा है.

Bihar Mahagathbandhan: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने महागठबंधन के प्रचार की कमान संभालने का ऐलान किया है. कांग्रेस महासचिव नासिर हुसैन ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अपने मुख्य मुद्दों को गठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कराएगी और सत्ता में आने पर उन्हें पूरा करेगी.

कांग्रेसी नेता सीएम फेस पर टालते रहते हैं सवाल

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के इस बयान से राष्ट्रीय जनता दल को साफ संकेत दे दिया है कि इस बार गठबंधन में बड़ा भाई कौन होगा. खास बात यह है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता लगातार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के सवाल को टालते रहे हैं.

पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुसैन ने अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने की कांग्रेस की बात कही. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में यह लागू किया गया है और बिहार में भी इसे हर हाल में लागू किया जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी देखें: Video: NDA सम्मलेन में महायुद्ध, JDU और चिराग के कार्यकर्ता में भिड़ंत, भगदड़

सीट बंटवारे पर नहीं बनी सहमति

चर्चा है कि अगले महीने बिहार चुनाव की घोषणा हो सकती है. इससे पहले ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पेच फंसता दिख रहा है. कांग्रेस ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 76 सीटों की एक सूची सौंपी है. पार्टी ने यहां तक कह दिया है कि अगर सीटों के बंटवारे में देर हुई तो वह 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को प्रचार शुरू करने की अनुमति दे देगी.

एक तरफ जहां आरजेडी और वीआईपी जैसे दल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर मौन है. राहुल गांधी से लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु तक, सभी बड़े नेता तेजस्वी को सीएम फेस बताने से बचते रहे हैं. अल्लावरु ने हाल ही में कहा था कि उनके लिए मुद्दा मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं, बल्कि वोटों की चोरी को रोकना है.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में इस दिन तक होगी बारिश, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel