ePaper

बिहार चुनाव में कांग्रेस ने बदली स्ट्रैटेजी, पहले RJD को कराया वेट, फिर बाहुबलियों को नहीं दिया टिकट

2 Nov, 2025 11:38 am
विज्ञापन
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस कई फैसले ऐसे ले रही है, जिससे कहा जा रहा है कि पार्टी अपनी पुरानी छवि को बदलने में जुटी है. कांग्रेस ने चुनाव की आहट के पूर्व ही कृष्णा अल्लावरु को बिहार प्रभारी बनाकर यह स्पष्ट संकेत दे दिया था. ‎‎

विज्ञापन

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है. पहले जहां प्रदेश कांग्रेस राजद के हा में हा मिलाती थी उसी कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में सीएम पद पर तेजस्वी के नाम की घोषणा के लिए आखिरी वक्त में हामी भरी. इतना ही नहीं पार्टी ने इस बार चुनाव जीतने के लिए बाहुबलियों से भी दूरी बनाई है.इसमें कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस इस चुनाव में कई फैसले ऐसे ले रही है, जिससे कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पुरानी छवि को बदलने में जुटी है. ‎‎ 

अल्लावरु को पटना भेज कांग्रेस ने दिया था संदेश 

कांग्रेस ने चुनाव की आहट के पूर्व ही कृष्णा अल्लावरु को बिहार प्रभारी बनाकर यह स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि पार्टी इस चुनाव में कुछ अलग करने की तैयारी में है. कांग्रेस ने जिस तरीके से मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा को लेकर अपनी सहयोगी पार्टी राजद को अंतिम दौर तक इंतजार करवाया, उससे लोगों में यह स्पष्ट संदेश गया कि कांग्रेस अब राजद की पिछलग्गू बने रहने के ठप्पे से बाहर निकलने जा रही है.

कांग्रेस ने किसी भी बाहुबली को नहीं दिया टिकट 

कृष्णा अल्लावरु को बिहार प्रभारी बनाने का असर दिखा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में किसी भी  बाहुबली को टिकट नहीं दिया है. यही नहीं, वर्तमान में कई नेता अपने पुत्रों और पुत्रियों के टिकट को लेकर जुगाड़ में थे, लेकिन किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया. हालांकि, गठबंधन में शामिल दलों से तनातनी भी देखने को मिली थी, लेकिन पार्टी ने इसे भी निपटा लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीमांचल में मुस्लिम, मिथिलांचल में पुराने वोट बैंक को जोड़ने की कोशिश 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने पुराने वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस जहां सीमांचल में मुसलमान वोट बैंक को जोड़ने में लगी है, वहीं मिथिलांचल के अपने पुराने गढ़ को भी दुरुस्त करने की कोशिश की है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : खुद को यदुमुल्ला कहने पर भड़के खेसारी, बोले- मुसलमान हमारे भाई

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें