Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में अब बयानबाजी तेज होती जा रही है. पिछले दिनों छपरा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए आजमगढ़ के पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने उन्हें यदुमुल्ला कहा था. वहीं, निरहुआ के इस बयान पर अब खेसारी ने पलटवार किया है और मुसलमानों को अपना भाई बताया है.
जब से वह BJP में गए तब से ऐसे हो गए : खेसारी
छपरा में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए खेसारी ने कहा कि “क्या मुसलमान हमारे भाई और देश के नागरिक नहीं हैं? जब से वह (निरहुआ) भाजपा में गए हैं, तब से ऐसे हो गए हैं. उससे पहले उन्होंने अपनी फिल्मों में 6 से 7 बार मुसलमान शख्स का किरदार निभाया है. पहले ये विचारधारा कहां गई थी? लेकिन मैं दल बदलू नहीं हूं, मेरे लिए इंसान की जात मायने नहीं रखती और मैं मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ रोजगार भी चाहता हूं.”
गुजरात में भी पहले जंगल राज था : खेसारी
मीडिया से बात करते हुए खेसारी ने दावा किया कि गुजरात में भी पहले जंगल राज था, लेकिन वहां अब 200 से ज्यादा फैक्ट्रियां बन चुकी हैं, लेकिन बिहार में 20 साल से एनडीए सरकार है, लेकिन एक भी फैक्ट्री नहीं है. क्या बिहार एक भी फैक्ट्री लगने के लायक नहीं है?
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निरहुआ ने खेसारी को कहा था यदुमुल्ला
दो दिन पहले दिनेश लाल यादव ने खेसारी लाल यादव पर कृष्णवंशी न होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि “राम मंदिर का विरोध करने वाला कृष्ण का वंशज कैसे हो सकता है? यादव वंश श्री कृष्ण से जुड़ा है, लेकिन जो राम का विरोध करेगा, वो कैसे कृष्णवंशी हो सकता है? ये तो यदुमुल्ला है.”
इसे भी पढ़ें : Anant Singh : दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच करेगी CID, आज कोर्ट में पेश होंगे अनंत सिंह

