21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: “जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ रही BJP”, प्रशांत किशोर ने लिया धर्मेंद्र प्रधान का नाम

Bihar Elections 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर उनके प्रत्याशियों को तोड़ने का आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर उनके प्रत्याशियों को टार्गेट करने का आरोप लगाया है.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म होते ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी पर उनके प्रत्याशियों को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- बीजेपी के नेता जन सुराज से घबराए हुए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान पर आरोप लगाया कि प्रधान खुद जन सुराज के प्रत्याशियों को तोड़ने में जुटे हुए हैं. 

बीजेपी ने नहीं करने दिया नामांकन 

प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी बिहार में महागठबंधन का डर दिखाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. किशोर ने दावा किया कि उनकी पार्टी के तीन घोषित उम्मीदवारों को या तो नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया या फिर उन्हें दबाव डालकर चुनाव मैदान से हटने पर मजबूर किया गया. इस दौरान पीके ने दावा किया कि जन सुराज के उम्मीदवार चुनाव न लड़ पाए उसके लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अहम जिम्मेदारी दी गई है. वह ही ये सब काम कर रहे हैं.

 Prashant Kishore Showing Photo Of Jan Suraj Candidate With  Home Minister
Prashant kishore showing photo of jan suraj candidate with home minister

दानापुर सीट पर बीजेपी-राजद की मिलीभगत का आरोप 

किशोर ने खास तौर पर दानापुर विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि वहां से जन सुराज के उम्मीदवार अखिलेश उर्फ मुटुर शाह नामांकन नहीं कर सके. उन्होंने आरोप लगाया कि मुटुर शाह को नामांकन के दिन गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठाया गया और उन्हें रसूख दिखाकर पूरे दिन वहां रोका गया. किशोर ने कहा, “ऐसी अफवाह फैलाई गई कि उन्हें राजद प्रत्याशी रीत लाल यादव ने अगवा कर लिया, लेकिन सच्चाई ये थी कि वे खुद गृह मंत्री के साथ बैठे हुए थे..”

तीन उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने पर मजबूर किया गया: प्रशांत 

किशोर ने खुलासा किया कि पिछले चार-पांच दिनों में जन सुराज के तीन उम्मीदवारों को डराकर, धमकाकर या घर में कैद कर उन्हें नामांकन वापस लेने को मजबूर किया गया. उन्होंने कहा, “बीजेपी की घबराहट साफ दिख रही है. चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही हमारे उम्मीदवारों को टारगेट किया जाने लगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खरीद लो जितने उम्मीदवार, जन सुराज नहीं झुकेगा 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और एनडीए को सीधी चुनौती देते हुए किशोर ने कहा, “खरीद लो जितने उम्मीदवार, धमका लो जितनों को धमका सकते हो, घर में बंद कर दो जितनों को करना है. लेकिन जन सुराज पीछे नहीं हटेगा.” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और 14 नवंबर को नतीजे सबके सामने होंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की इस सीट पर 9 बार जीत चुकी है BJP, 2015 से JDU का दबदबा 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel