VIP candidate list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपने 15 प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है. इस सूची के जारी होने के बाद महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर असहमति की स्थिति बनती दिखाई दे रही है, क्योंकि कई सीटों पर वीआईपी और आरजेडी आमने-सामने हैं.

किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार
मधुबनी जिले की बाबूबरही सीट से वीआईपी ने बिंदु गुलाब यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसी सीट पर आरजेडी ने अरुण कुशवाहा को टिकट दिया है. इसी तरह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी टकराव की स्थिति है, जहां आरजेडी के बृज किशोर बिंद और वीआईपी के बालगोविंद बिंद चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.
वीआईपी ने जिन प्रमुख सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं उनमें औराई से भोगेन्द्र सहनी, बरुराज से राकेश कुमार, लौरिया से रणकौशल प्रताप सिंह, सुगौली से शशिभूषण सिंह, केसरिया से वरुण विजय, सिकटी से हरिनारायण प्रमाणिक, कटिहार से सौरव कुमार अग्रवाल, बिहपुर से अर्पणा कुमारी मंडल, गोपालपुर से प्रेम सागर और बाबूबरही से बिंदु गुलाब यादव शामिल हैं.
क्या बोले VIP नेता
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है और महागठबंधन की सरकार गठन में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता मौजूदा सरकार से बदलाव चाहती है और इस बार महागठबंधन के पक्ष में मतदान करेगी.
महागठबंधन के अंदर टकराव
वामदलों में से सीपीएम ने भी अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है. अब तक महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई(एमएल) ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 4, और वीआईपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं. कुछ सीटों पर आपसी भिड़ंत और टिकट बंटवारे में असहमति के चलते गठबंधन के भीतर टकराव की स्थिति दिख रही है.
इसे भी पढ़ें: Congress Candidates First List: कांग्रेस ने देर रात जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुटुंबा से लड़ेंगे राजेश राम
RJD Candidates List: सामने आई राजद की पूरी लिस्ट, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी

