19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: बक्सर में बदले सियासी समीकरण, भीतरघात और जातीय बिखराव से मुकाबला बना रोमांचक

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बक्सर सीट पर सियासी बवंडर मचा हुआ है. कभी भाजपा का अजेय किला रही यह सीट अब भीतरघात, जातीय समीकरण और नए चेहरों की एंट्री से सबसे चर्चित रणभूमि बन गई है. यहां मुकाबला अब त्रिकोणीय और बेहद दिलचस्प हो चुका है.

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 का माहौल अब चरम पर है और बक्सर विधानसभा सीट इस बार पूरे राज्य में सबसे चर्चित बन गई है. कभी भाजपा का मजबूत गढ़ रही यह सीट अब भीतरघात, जातीय बिखराव और नए राजनीतिक समीकरणों के कारण सियासी हलचल का केंद्र बन गई है.

बक्सर सीट से NDA ने पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, जबकि महागठबंधन ने दो बार विधायक रह चुके संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. इधर, BSP के उम्मीदवार ने मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. वहीं, कांग्रेसी नेता केके तिवारी के बेटे तथागत हर्षवर्द्धन ने जन सुराज के उम्मीदवार के रूप में एंट्री ली है. इन हालात में मुकाबला सीधा नहीं, बल्कि बहुस्तरीय बन गया है, जिसने दोनों बड़े गठबंधनों की रणनीति को उलझा दिया है.

Bihar Chunav 2025: युवाओं की पहली पसंद जन सुराज

शहर के नगर भवन के पास चाय की दुकान पर हिमांशु कश्यप, उज्ज्वल चौबे और अमन राज जैसे युवा पहली बार मतदान करेंगे. बातचीत में उन्होंने कहा, “इस बार नए लोगों को मौका मिलना चाहिए.” तीनों का झुकाव जन सुराज की ओर था. युवाओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जो उत्साह एनडीए प्रत्याशी के लिए दिखा था, वह अब फीका पड़ा है.

अंबेडकर चौक पर बुजुर्ग अमरनाथ सिंह और डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि “इस बार बक्सर में हवा बदलाव की है.” उन्होंने बताया कि एनडीए और महागठबंधन दोनों में असंतोष पनप रहा है. वहीं, शिक्षाविद आशुतोष पांडेय ने कहा कि “जहां भगवान राम ने शिक्षा ली थी, वह बक्सर आज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया है. अब जनता विकास चाहती है, जाति नहीं.”

Bihar Chunav 2025: महागठबंधन में नाराजगी, NDA में भीतरघात

ज्योति प्रकाश चौक पर दीपक यादव और चंदन यादव ने कहा कि “महागठबंधन का कोर वोटर मौजूदा विधायक से नाराज है.” वहीं, भाजपा में भी टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष खुलकर सामने आया. पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने से कई पुराने कार्यकर्ता खफा हैं. पार्टी बगावत को संभालने में लगी है.

BSP और जन सुराज ने बढ़ाई दोनों गठबंधनों की टेंशन

NAD और महागठबंधन दोनों ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं, जिससे समीकरण उलझ गया है. ब्राह्मण वोट अब तीन हिस्सों में बंटते दिख रहे हैं. BSP की मौजूदगी कुशवाहा वोट बैंक को खींच सकती है, जबकि जन सुराज की एंट्री ने पूरे खेल को दिलचस्प बना दिया है.

Bihar Chunav 2025: भाजपा का गढ़ अब बना सस्पेंस जोन

2015 और 2020 के चुनाव में एनडीए को भीतरघात का नुकसान झेलना पड़ा था. इस बार भी असंतोष और समीकरणों की टूट-फूट से बक्सर का नतीजा अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है. यहां मुकाबला अब एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के बीच त्रिकोणीय हो चला है.

Bihar Chunav 2025: स्थानीय मतदाताओं की क्या है राय?

शहर के बुनियादी विद्यालय के पास बैठे सुनील कुमार, कमलेश कुमार और सुरेंद्र यादव का कहना है कि ‘बक्सर की जनता अब नेता नहीं, काम देखना चाहती है. जिसने विकास किया, वही जीतेगा.’ सभी की राय एक थी इस बार बक्सर में वोट जाति या परंपरा नहीं, बल्कि प्रदर्शन और भरोसे पर पड़ेगा.

Also Read: ललन सिंह को उनका विवादित बयान पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री को भेजा नोटिस

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel