ePaper

ललन सिंह को उनका विवादित बयान पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री को भेजा नोटिस

4 Nov, 2025 2:56 pm
विज्ञापन
Bihar Chunav 2025

ललन सिंह

Bihar Chunav 2025: बिहार में चुनावी पारा एक बार फिर चढ़ गया है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री उर्फ ललन सिंह को चुनाव आयोग (EC) ने एक नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई उनके एक कथित भाषण से जुड़ी है जिसमें उन्होंने समर्थकों से विपक्षी मतदाताओं को मतदान से रोकने का निर्देश दिया था. आयोग ने ललन सिंह से इस गंभीर आरोप पर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

विज्ञापन

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. इसी बीच एक चुनावी भाषण के कारण केंद्रीय मंत्री ललन सिंह विवादों के घेरे में आ गए हैं और उन्हें चुनाव आयोग (EC) द्वारा नोटिस थमाया गया है.

मतदाताओं को रोकने का आरोप

चुनाव आयोग की कार्रवाई का आधार ललन सिंह का वह कथित बयान बना है, जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से विपक्षी उम्मीदवारों के मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का निर्देश दिया था. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाषण में समर्थकों से कहा था कि वे एक-दो विपक्षी नेताओं के क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव के दिन घर से निकलने ही न दें या यदि वे बहुत आग्रह करें तो उन्हें वोट डलवाकर घर में ही बंद करवा दें.

यह मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर निशाना साधा. चुनाव आयोग ने इस गंभीर आरोप को संज्ञान में लेते हुए, बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त के माध्यम से ललन सिंह को यह नोटिस जारी किया है. आयोग ने उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए मात्र 24 घंटे का समय दिया है.

मोकामा हिंसा पर ललन सिंह का बयान

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोकामा में हुई चुनावी हिंसा और JDU प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर भी टिप्पणी की है. अनंत सिंह को जन सुराज पार्टी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जो जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार कार्य में लगे थे.

‘हर व्यक्ति को ‘अनंत सिंह’ बनकर लड़ना होगा’- ललन सिंह

मोकामा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने अपने साथी प्रत्याशी के समर्थन में एक विवादित अपील भी की. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद, ‘अब हर व्यक्ति को अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़ना चाहिए.’

Also Read: ‘राहुल गांधी को रसोईया होना चाहिए था’, वैशाली में दिखा तेज प्रताप यादव का तेवर

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें