22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘राहुल गांधी को रसोईया होना चाहिए था’, वैशाली में दिखा तेज प्रताप यादव का तेवर

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच, वैशाली में जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को राजनीति नहीं, बल्कि रसोई संभालनी चाहिए थी, क्योंकि वे मुद्दों से भटक गए हैं.

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल(JJD)के चीफ तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. तेज प्रताप ने राहुल गांधी के राजनीतिक कार्यों से इतर, उनके शौक और गतिविधियों को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि उन्हें केवल मछली पकड़ने और जलेबी बनाने जैसे काम ही करने हैं, तो उन्हें राजनीति की बजाय रसोई का काम संभाल लेना चाहिए.

वैशाली में चुनाव प्रचार के दौरान निकला गुस्सा

तेज प्रताप यादव सोमवार को वैशाली जिले में आगामी चुनाव के प्रचार के सिलसिले में पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान, तेज प्रताप से जब पत्रकारों ने राहुल गांधी की हालिया गतिविधियों जैसे कि मछली पकड़ने या अलग-अलग जगहों पर लोगों के साथ घुलने-मिलने का जिक्र किया तो वो भड़क गए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘राहुल गांधी को देश की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए’.

‘राहुल गांधी को एक बेहतरीन रसोइया होना चाहिए था’- तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के अलग-अलग रूप को राजनीति के लिए गैर-जरूरी बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को देश में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या पर बोलना चाहिए, जहाँ युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कभी वे मोटरसाइकिल चलाकर प्रदूषण फैलाते हैं, तो कभी जलेबी छानने लगते हैं. वे अपना पूरा समय इसी तरह की गतिविधियों में बिता देंगे. अगर उनका ध्यान ऐसे गैर-राजनीतिक कामों में लगा रहेगा, तो देश विकास की राह से भटककर अंधेरे में डूब जाएगा.’

तेज प्रताप ने अंत में एक कड़ा सवाल उठाते हुए कहा, ‘यदि उनका मुख्य काम जलेबी छानना, मछली पकाना और ऐसे ही अन्य कार्य करना है, तो उन्हें राजनीति में आने की क्या जरूरत थी? उन्हें तो एक बेहतरीन रसोइया होना चाहिए था.’

Also Read: कुचायकोट में राजनीति से ऊपर उठा सम्मान, जब JDU और जन सुराज उम्मीदवारों ने एक दूसरे से मिलाया हाथ

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel