Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट से आई एक घटना ने राजनीतिक परिदृश्य को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना पटना के मोकामा में हुई हालिया हिंसक झड़प के ठीक विपरीत हुआ है.
ये मामला तब का है जब लगातार तीन बार से विधायक और JDU के कद्दावर उम्मीदवार अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय अपने समर्थकों के साथ चुनावी रोड शो कर रहे थे. उसी रास्ते पर अचानक, जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विजय चौबे का काफिला भी आ गया. दो प्रतिद्वंद्वियों के काफिले का अचानक आमने-सामने आना, खासकर तब जब दोनों पक्षों के समर्थक भावनात्मक रूप से उत्साहित थे. एक दूसरे का काफिला देखते ही दोनो उम्मीदवार के समर्थकों ने नारेबाजी तेज कर दी.
दोनों दल के उम्मीदवारों ने सम्मान और संयम से जीता लोगों का दिल
दोनों उम्मीदवारों ने पलक झपकते ही स्थिति को संभाला और द्वेष को मित्रता में बदल दिया. JDU प्रत्याशी पप्पू पांडेय ने राजनीतिक मतभेदों को व्यक्तिगत सम्मान के सामने रखा. उन्होंने उम्र में वरिष्ठ विजय चौबे को देखते ही विनम्रतापूर्वक सिर झुकाया और प्रणाम किया. इस गरिमामयी पहल का सम्मान करते हुए, जन सुराज प्रत्याशी विजय चौबे ने भी तुरंत हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद, दोनों ने एक-दूसरे के करीब आकर गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए शांतिपूर्वक अपने-अपने प्रचार अभियान के लिए आगे बढ़ गए.
कुचायकोट विधानसभा का चुनावी रण
गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा सीट, जहां एक ओर बाहुबल की पहचान वाले अमरेंद्र पांडेय हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अनुभव वाले विजय चौबे. कांग्रेस के हरि नारायण कुशवाहा के मैदान में होने से यह ब्राह्मण बाहुल्य सीट त्रिकोणीय मुकाबले का केंद्र बन गई है.
Also Read: सीतामढ़ी से अयोध्या तक जल्द चलेगी वंदे भारत, अमित शाह ने बता दी तारीख

