Bihar Chunav 2025: कुचायकोट में राजनीति से ऊपर उठा सम्मान, जब JDU और जन सुराज उम्मीदवारों ने एक दूसरे से मिलाया हाथ

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के माहौल में गोपालगंज की कुचायकोट सीट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने राजनीति में सौहार्द का नया संदेश दिया. जब JDU उम्मीदवार पप्पू पांडेय और जन सुराज प्रत्याशी विजय चौबे आमने-सामने आए, तो तनाव नहीं, सम्मान की मिसाल बनी.
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच गोपालगंज जिले की कुचायकोट सीट से आई एक घटना ने राजनीतिक परिदृश्य को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना पटना के मोकामा में हुई हालिया हिंसक झड़प के ठीक विपरीत हुआ है.
ये मामला तब का है जब लगातार तीन बार से विधायक और JDU के कद्दावर उम्मीदवार अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय अपने समर्थकों के साथ चुनावी रोड शो कर रहे थे. उसी रास्ते पर अचानक, जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विजय चौबे का काफिला भी आ गया. दो प्रतिद्वंद्वियों के काफिले का अचानक आमने-सामने आना, खासकर तब जब दोनों पक्षों के समर्थक भावनात्मक रूप से उत्साहित थे. एक दूसरे का काफिला देखते ही दोनो उम्मीदवार के समर्थकों ने नारेबाजी तेज कर दी.
दोनों दल के उम्मीदवारों ने सम्मान और संयम से जीता लोगों का दिल
दोनों उम्मीदवारों ने पलक झपकते ही स्थिति को संभाला और द्वेष को मित्रता में बदल दिया. JDU प्रत्याशी पप्पू पांडेय ने राजनीतिक मतभेदों को व्यक्तिगत सम्मान के सामने रखा. उन्होंने उम्र में वरिष्ठ विजय चौबे को देखते ही विनम्रतापूर्वक सिर झुकाया और प्रणाम किया. इस गरिमामयी पहल का सम्मान करते हुए, जन सुराज प्रत्याशी विजय चौबे ने भी तुरंत हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद, दोनों ने एक-दूसरे के करीब आकर गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए शांतिपूर्वक अपने-अपने प्रचार अभियान के लिए आगे बढ़ गए.
कुचायकोट विधानसभा का चुनावी रण
गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा सीट, जहां एक ओर बाहुबल की पहचान वाले अमरेंद्र पांडेय हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अनुभव वाले विजय चौबे. कांग्रेस के हरि नारायण कुशवाहा के मैदान में होने से यह ब्राह्मण बाहुल्य सीट त्रिकोणीय मुकाबले का केंद्र बन गई है.
Also Read: सीतामढ़ी से अयोध्या तक जल्द चलेगी वंदे भारत, अमित शाह ने बता दी तारीख
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




