21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: महागठबंधन में CM फेस पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सही वक्त पर जनता करेगी फैसला…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों पर तेजस्वी यादव ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला जनता करती है और गठबंधन में कोई भ्रम नहीं है. इसी बीच वे मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं, जिसे चुनावी जंग की बड़ी तैयारी माना जा रहा है.

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं और इसी बीच महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जारी अटकलों पर अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा जनता तय करती है, महागठबंधन में इसको लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं है.

तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- “हमारे गठबंधन में कोई कनफ्यूजन नहीं है. जनता बदलाव चाहती है और बिहार की मालिक जनता है. वही मुख्यमंत्री बनाती है. समय आने पर सब स्पष्ट हो जाएगा.” उन्होंने दावा किया कि लोग मौजूदा सरकार से नाराज़ हैं और बदलाव का मूड बना चुके हैं.

मुकेश सहनी पहले ही कर चुके हैं उपमुख्यमंत्री की मांग

गौरतलब है कि महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों में शामिल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वे खुद उपमुख्यमंत्री. वहीं, राजद के कार्यकर्ता लंबे समय से तेजस्वी को सीएम फेस बताकर प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस अब तक तेजस्वी के नाम पर आधिकारिक मुहर लगाने से बच रही है.

तेजस्वी मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर

इसी बीच, तेजस्वी यादव मंगलवार से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. इस यात्रा का पहला पड़ाव जहानाबाद होगा. यात्रा खास तौर पर उन जिलों में जाएगी, जो पिछली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में छूट गए थे. इसे मतदाता जागरूकता से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह अभियान चुनावी जमीनी तैयारी का भी हिस्सा है.

11 जिलों से गुजरेगी यह यात्रा

तेजस्वी की यह यात्रा कुल 11 जिलों और दर्जनों विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इनमें बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, तेघड़ा, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, सोनबरसा, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, हाजीपुर समेत कई इलाके शामिल हैं. इस दौरान वे मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, नाम जुड़वाने और वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे.

सीएम फेस को लेकर कांग्रेस की चुप्पी…

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह यात्रा राजद के लिए जनता से सीधा जुड़ाव बनाने और गठबंधन में अपनी भूमिका मजबूत करने का बड़ा मंच बनेगी. खासकर उस समय जब महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस की चुप्पी और एनडीए की रणनीति, दोनों ही विपक्षी खेमे को चुनौती दे रही हैं.

तेजस्वी यादव ने अपने संदेश में यह भी दोहराया कि जनता ही बदलाव का फैसला करेगी और समय आने पर महागठबंधन का सीएम चेहरा साफ कर दिया जाएगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस कब तक अपनी स्थिति स्पष्ट करती है और क्या महागठबंधन तेजस्वी को सर्वसम्मति से आगे बढ़ाता है या फिर चुनावी समीकरण में कोई नया मोड़ आता है.

Also Read: Bihar Election 2025: सावधान! बिहार के 70 उम्रदराज विधायकों के टिकट पर मंडराया खतरा, भाजपा की सूची सबसे लंबी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel